Advertisement

Advertisement

आर्थिक आधार पर लागू हो आरक्षण :- सौरभ राठौड़

स्वर्ण जातियों के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में 3 मार्च को होगा विधानसभा का एतेहासिक घेराव

File Photo
डॉ. सौरभ राठोैड़ हनुमानगढ़ ने कहा कि स्वर्ण आरक्षण अधिकार आन्दोलन को लेकर शुरू की गई मुहिम आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिये जिससे की स्वर्ण जातियों के जो पिछड़े एवं गरीब तकबे को भी आरक्षण का लाभ मिल सके। ऐसी व्यवस्था संविधान में संशोधन करके लागू करनी चाहिये एवं अनुसूची 9 में शामिल करना चाहिए । संविधान के निर्माण के समय आरक्षण की व्यवस्था 10 साल के लिये लागू की गई थी जबकि आज तक इतना लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी संविधान में किसी तरह का बदलाव आरक्षण व्यवस्था को लेकर नहीं किया गया जिसके फलस्वरूप आज स्वर्ण जातियों का एक बड़ा तबका बिल्कुल नीचले स्तर का जीवन जीने को मजबूर है। स्वर्ण जातियां राजपूत, ब्राह्मण, वैश्य, सैयद, पठान, शेख, अरोड़ा, खत्री, कष्यप जिनकी संख्या प्रदेश में बहुतायत है इनमें सिर्फ चन्द लोगों को छोडक़र एक बड़ा तबका देश की मुख्य धारा में जुडऩे के लिये संघर्ष कर रहा है यदि सरकार आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था को लागू करती तो निश्चित रूप से प्रदेश का बड़ा तबका समाज की मुख्य धारा में जुड़ता। जबकि हमारे देश के संविधान में 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण देने का कोई प्रावधान ही नहीं है परन्तु प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा 14 प्रति शत आरक्षण का बिल पास करके स्वर्ण जातियों को गुमराह किया जा रहा है। राठौड़ ने कहा कि देव नारायण बोर्ड की तर्ज पर स्वर्ण जातियों के लिये भी सरकार जल्द से जल्द एक बोर्ड का गठन करे और उसमें हजारों करोड़ का बजट जारी करें। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में कृषा राजपूतों को सरकार ने आरक्षण दिया था जो कि वर्तमान वसुन्धरा सरकार की कमजोर पैरवी के कारण वो लागू नहीं हो पाया जिसे सरकार पुन: मजबूत से पैरवी कर अविलम्ब लागू करवाये।
राठौड़ ने कहा क जिस तरह इतिहास से छेड़छाड़ से रानी पदमावती पर फिल्म बनाकर इतिहास को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की जा रही है और खिलजी जैसे ताना शाहों को हीरो के रूप में पे श करने की कोशिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा। इतिहास गवाह है कि रानी पदमावती ने 16000 रानियों के साथ जोैहर किया जो कि देश की आन-बान- शान को बचाने के लिये किया था। प्रदेश की सरकार ने चतुरसिंह हत्या काण्ड की जांच सी.बी.आई. से करवाने का जो वायदा किया था उसपर भी सरकार ने वादा खिलाफी की है जिसका रिजल्ट प्रदेश की सरकार को भुगतान होगा। कल दिनांक एक मार्च 2017 से स्वर्गीय भैरोंसिंह स्मृति संस्थान के द्वारा जयपुर विद्याधर नगर में उपरोक्त मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन एवं अनशन शुरू किया जायेगा और तीन मार्च को जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जायेगा जिसका नेतृत्व श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी एवं अन्य स्वर्ण जातियों के वरिष्ठ नेतागण करेगें और उक्त घेराव में हनुमानगढ़ गंगानगर से भी भारी संख्या में स्वर्ण जातियों के बुद्धिजीवी लोग शामिल होगें और 3 मार्च को विधानसभा का घेराव एतिहासिक होगा प्रदेश के स्वर्ण जाति के लोग लाखों की संख्या में वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवायेगें व आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और यदि सरकार नहीं चेती तो केन्द्र सरकार का भी घेराव किया जावेगा।

Advertisement

Advertisement