स्वच्छ भारत का संकल्प लेकर भारत भृमण कर रहे कैलाश पांचाल को नगर परिषद ने हरी झंडी दिखाई

हनुमानगढ़ । नगर परिषद हनुमानगढ़ टाऊन कार्यालय में आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत भारत भ्रमण यात्रा पर निकले कैलाश पंचाल का नगर परिषद कार्यालय में स्वागत कर आगे के लिऐं हरि झण्डी दिखाकर नगरपरिषद आयुक्त डॉ. हरितीमा,आर ओ आलोंक चौधरी,सहायक अभियन्ता राजेन्द्र स्वामी,सहायक अभियन्ता सुभाष बंसल,लेखाधिकारी राकेश महैन्दीरता,दमकल प्रभारी अशोक शर्मा,अजीत सिंह,भूपेन्द्र सिंह आदि ने रवाना किया । इस अवसर पर केलाश पंचाल ने बताया 2 अक्टूबर 2014  को ऋषदेव जिला अलवर राजस्थान से रवाना हुआ हूॅ मेरा उदेश्य प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर शहर जाकर लोगो को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है । इसी के तहत भारत भ्रमण क रते हूए 2019 तक यह यात्रा समाप्त होगी । उन्होने बताया कि देश का विकास तभी होगा जब हर व्यक्ति देश के लिए तन मन से जागरूक होगा,देश में बढ़े परिवर्तन तभी आयेगे जब अहम भुलाकर छोटे से छोटा काम स्वंय करेगे,अपना महोल्ला,गांव एवं नगर,शहर को साफ एवं सुन्दर बनायेगे,स्वच्छता से ही लक्ष्मी का वास होता है इसी उदेश्य को लेकर यह यात्रा करने का मक्सद हे । शहर वासीयो ने इस यात्रा कि भूरी भरी प्रंशषा की ।