Advertisement

Advertisement

जिले में रीको क्षेत्रा में कुल 50 भूखण्डों का ई-आॅक्शन होगा

 जिले में रीको क्षेत्रा में कुल 50 भूखण्डों का ई-आॅक्शन होगा

श्रीगंगानगर। जिले में उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीको प्रबंधन द्वारा श्रीगंगानगर जिले में कुल 50 भूखण्डों का ई-आॅक्शन के माध्यम से नीलामी में रखा गया है।
श्रीको के सहायक साईट अभियंता ने बताया कि नवीन औद्योगिक क्षेत्रा 13 एल.एन.पी. (पतिखीया) श्रीगंगानगर में 31, एग्रो फूड पार्क श्रीगंगानगर में 4, अन्य मण्डियों रायसिंहनगर में 3, अनूपगढ़ में 1, रावला में 4, घड़साना में 7 भूखण्ड नीलामी में हैं। औद्योगिक क्षेत्रा 13 एल.एन.पी. में भूखण्ड आवंटन हेतु पूर्व में आरक्षित दर रूपये 4700 प्रति वर्गमीटर से घटाकर अब रूपये 3300 प्रति वर्गमीटर कर दी गई है। इस हेतु इच्छुक उद्यमी 10 अगस्त 2021 से प्रातः 10ः00 बजे से 24 अगस्त 2021 सांय 6ः00 बजे तक रीको पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से अमानत राशि जमा करवाकर बिड में हिस्सा ले सकेंगे तथा बिड लगाने की 25 अगस्त 2021 प्रातः 10ः00 बजे से 27 अगस्त 2021 सांय 5ः00 बजे तक लगाई जा सकेगी।
भूखण्ड की कीमत का 25 प्रतिषत राशि देकर भूखण्ड का कब्जा प्राप्त किया जा सकता है तथा शेष 75 प्रतिषत राशि का भुगतान 11 किश्तों में 9 प्रतिषत के ब्याज के साथ किये जाने का भी प्रावधान है। अधिक जानकारी रीको की वेबसाईट www.riico.co.in पर उपलब्ध है।
-----------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement