Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- लगातार कार्यवाही कर 3 किलोग्राम हेरोइन सहित महिला को गिरफ्तार किया

 

बरामद हेरोइन की करीब 15 करोड़ रुपये बाजार कीमत।

- समेजा पुलिस की नशे के विरुद्ध लगातार दूसरी बडी कार्यवाही

समेजा कोठी। रमेश मौर्य आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला अनूपगढ़ ने बताया कि विकास विश्रोई पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समेजा कोठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा भारत पाक अन्तरराष्ट्रीय बोर्डर पर ड्रोन द्वारा मादक पदार्थ हेरोइन ड्रोपिग की संभावना को देखते हुए आसूचना संकलन कर सीमावर्ती गांवो में मुखबीर मामुर कर पुलिस पब्लिक के मध्य समन्वय स्थापित कर मादक पदार्थो की तस्करी के संबंध में गुप्त रुप से सुचना एकत्रित की गयी। उक्त सूचना संकलन के मध्यनजर मुखबीर द्वारा कालुराम कानि. आसूचना अधिकारी को दी गयी सूचना पर आज दिनांक 10.06.2024 को समेजा कोठी पुलिस द्वारा मुल्जिमा परमजीत कौर उर्फ पम्मी पत्नी दलवीर सिह उर्फ काला जटसिख निवासी 79 एनपी पुलिस थाना समेजा कोठी के घर दबिश देकर 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रारम्भिक पुछताछ में पता चला है कि पाकिस्तान में बैठे तस्करो द्वारा मादक पदार्थ हेरोइन को बोर्डर पर ड्रोन के जरिये भेजकर स्थानीय तस्करो के माध्यम से हेरोइन की सप्लाई पंजाब में की जा रही है। जिसके बारे में विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी है।



गठित टीम में विकास बिश्नोई पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समेजा कोठी, मनीराम एचसी, माया महिला कानि. पुलिस थाना घडसाना, कालूराम कानि.,विरेन्द्र कुमार कानि., सुरजभान कानि. पुलिस थाना समेजाकोठी शामिल थे।

कार्यवाही में विशेष भूमिका कालुराम कानि. पुलिस थाना समेजा कोठी की रही हैं।

पुलिस की आमजन से अपीलः अनूपगढ़ पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। → नशा बेचने वालो की सूचना पुलिस को देंवे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement