*राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर अनूपगढ पुलिस का नवाचार*
> "*एक जवान-एक वृक्ष' अभियान का आगाज*
*> जिले के सभी थानो, पुलिस चौकी, पुलिस कार्यालयों में किया गया वृक्षारोपण*
> थाना क्षेत्रों की चयनित ग्राम पंचायत में पुलिस पब्लिक पंचायत का किया गया आयोजन, आमजन के साथ मिलकर किया गया वृक्षारोपण
अनूपगढ। पुलिस का नवाचार 'एक जवान-एक वृक्ष अभियान का आगाज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के इन दिनों चल रहे कार्यक्रमों के रूप में किया गया। पर्यावरण संरक्षण तथा ग्लोबल वार्मिंग के गंभीरतम विषय के मध्यनजर जनचेतना जागृत करने व हरित वातारवरण तैयार करने की दिशा में प्रत्येक जवान को कम से कम एक पेड लगाने तथा उसके पूर्ण वृक्ष बनने तक देखभाल का जिम्मा देने के प्रयास की शुरूवात की गई। उक्त प्रतिज्ञा व प्रण के साथ श्रीमान रमेश मौर्य जिला पुलिस अधीक्षक, अनूपगढ द्वारा पुलिस जवानों को एक-एक पौधा भेंट किया गया व स्वयं की मौजूदगी में स्थानीय पुलिस लाईन, अनूपगढ में पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम सतत जारी रहेगा। पौधों को भारत विकास परिषद के सौजन्य से उपलब्ध करवाया गया।
आज ही जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सभी थानाधिकारयों की उपस्थिति में पुलिस पब्लिक पंचायत (ppp) का आयोजन चयनित पंचायतों में किया गया। इसका उदेश्य पुलिस व जनता के मध्य धनात्मक संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानना तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना था। ग्रामीण जनों की चर्चा में पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा नशा मुक्ति का मुद्वा मुख्य था। इसी के तहत श्री भंवरलाल आर.पी.एस अति०. पुलिस अधीक्षक, रायसिंहनगर, श्री अमरजीत चावला वृताधिकारी, वृत अनूपगढ ने भी चयनित ग्राम पंचायतों पर पहुंचकर कार्यक्रम को सार्थक किया व ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ श्री सुरेन्द्र कुमार अति. जिला पुलिस अधीक्षक अनूपगढ ने भी ग्राम बांडा पहुंचकर जन संवाद किया व वृक्षारोपण किया गया। इससे पूर्व तीन दिन से लगातार पुलिस थानों, पुलिस चौकियों व पुलिस कार्यालयों में स्वच्छता व साफ-सफाई का अभियान चलाया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे