रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ


 अनूपगढ़ ,ग्राम पंचायत 18पी में जिला कलेक्टर  अवधेश   की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें उपखंड अधिकारी अजीत कुमार गोदारा, तहसीलदार सतीश कुमार राव, पंचायती राज विभाग, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, सांख्यिकी, कृषि, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं कार्मिकगण उपस्थित रहे।

आयोजित रात्रि चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा कुछ समस्याओं का इसी स्तर पर निस्तारण किया गया I रात्रि चौपाल में कुल 52 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमे अधिकतर समस्याओं में पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति एव नवीन कनेक्शन, ग्राम पंचायत में नरेगा संबंधी कार्य, सिंचाई विभाग के खाले निर्माण संबंधी मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए जिसमें संबंधित अधिकारियों को आगामी 3 दिवस में कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ