रसद विभाग की करणपुर में कार्रवाई, 18 गैस सिलेंडर जब्त
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार के आदेशानुसार 17 सितम्बर 2024 से 27 सितम्बर 2024 तक सम्पूर्ण राज्य में घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के दुरूपयोग से हो रही दुर्घटनाओं तथा वाहनों में अवैध रीफिलिंग से जान-माल व राजस्व हानि को रोकने के लिये कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत खाद्य मंत्री और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार जिले में गुरुवार को रसद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 18 गैस सिलेंडर सहित अन्य उपकरण बरामद किए।
रसद अधिकारी सुश्री कविता सिहाग ने बताया कि ज़िला कलक्टर के निर्देश पर अभियान के तहत श्रीकरनपुर तहसील की ग्राम पंचायत अरायण में बाबा रामदेव मंदिर के पास स्थित एक घर पहुंचे। घर पर घरेलू गैस गैस सिलेंडर का भंडारण किया जाना पाया गया। मौके पर रतिराम की उपस्थिति में जांच की गई तो 16 घरेलू गैस सिलेंडर, 8 उज्जवला गैस कनेक्शन की गैस कॉपी, एक हिसाब का रजिस्टर जिसमे गैस डिलीवरी का होना पाया गया।
उन्होंने बताया कि रतिराम ने एचपी लक्ष्य गैस केसरीसिंहपुर से अनुबंध के आधार पर सब सेंटर होना बताया जबकि मौके पर ही उक्त गैस एजेंसी के संचालक से बात करने पर उसने सब सेंटर दिए जाने से मना किया। इस पर रतिराम द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का अधिक संख्या में भंडारण करने पर 16 गैस सिलेंडर जब्त किए गए।
इसी क्रम में करणपुर तहसील में विभिन्न जगह निरीक्षण के दौरान होटल रिधि पर 2 घरेलू गैस सिलेंडर व्यवसायिक उपयोग में पाए गए। मौके पर उक्त सिलेंडरों को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान श्री सुरेश कुमार प्रवर्तन अधिकारी, श्रीमती पूजा अग्रवाल अधिकारी, श्री धर्मपाल पूनिया प्रवर्तन निरीक्षक, सुश्री तारामणि परिहार प्रवर्तन निरीक्षक, श्री अमरनाथ सहित अन्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे