जिले भर में अधिकारियों ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण

 

संचालकों को दिये साफ-सफाई और पौष्टिक भोजन परोसने के निर्देश

श्रीगंगानगर,। राज्य सरकार की ओर से आमजन को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का गत दिवस जिले भर में अधिकारियों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अन्नपूर्णा रसोईयों में मौजूदा व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संचालकों को नियमित साफ-सफाई रखने और आमजन को पौष्टिक भोजन परोसने के निर्देश दिये गये।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा जिला मुख्यालय पर सूरतगढ़ रोड, ट्रैक्टर मार्केट और खींची चौक स्थित तीन श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में एडीएम, एसडीएम, रसद अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, तहसीलदार और बीडीओ सहित अन्य द्वारा श्री अन्नपूर्णा रसोईयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता देखने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया। अधिकारियों द्वारा रसोई संचालकों को नियमित साफ-सफाई रखने के साथ-साथ आमजन को मौसम के अनुसार पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश दिये गये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ