किसानों को सोलर पम्प संयंत्र लगाने पर
मिलेगा 60 फीसदी अनुदान- इंदिरा गांधी नहर प्रथम चरण के कमाण्ड क्षेत्र के किसानों को होगा फायदा
- 180 करोड़ रुपए की लागत से खेतों में लगेंगे 5000 सोलर पम्प संयंत्र
हनुमानगढ़। इंदिरा गांधी नहर परियोजना प्रथम चरण के कमांड क्षेत्र में संचालित राजस्थान जल क्षेत्र पुनः संरचना परियोजना में 3, 5 और 7.5 एचपी के ऑफ ग्रिड सोलर पम्प संयंत्र लगाने के लिए 5000 किसानों को अनुदान दिया जाएगा। राज्य सरकार मरू क्षेत्र हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर व अनूपगढ़ जिलों में परियोजना अंतर्गत 180 करोड़ रुपए की लागत से किसानों के खेतों में 5000 सोलर पम्प संयंत्र लगाएगी।
जल संसाधन विभाग मुख्य अभियंता (आरडब्ल्यूएसआरपीडी) श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि 3 एचपी पंप पर लगभग 2,02,000 रुपए, 5 एचपी पंप के लिए 2,82,000 रुपए तथा 7.5 एचपी पंप के लिए अनुमानित 4 लाख रुपए लागत आएगी। योजना अंतर्गत सोलर पम्प संयंत्र लगाने वाले किसानों को 60 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। शेष 40 फीसदी राशि कृषक को वहन करनी होगी।
कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत में भी 30 फीसदी राशि तक बैंक ऋण प्राप्त किया जा सकता है। पम्प स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रोटोमोग मोटर्स एंड कंट्रोल्स प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के साथ अनुबंध किया गया है।
श्री गुप्ता ने बताया कि कृषकों का चयन राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदनकर्ताओं में से किया जाएगा। चयन उद्यानिकी विभाग की जारी दिशा-निर्देशो के तहत होगा। जिन कृषकों ने अभी तक आवेदन नही किया गया है, वह शीघ्र ही राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे