बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और सौन्दर्यकरण कार्य जल्द करवायें अधिकारी
बैठक में जिला कलक्टर ने दिये नगर निकाय, पीडब्ल्यूडी को निर्देश
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बुधवार को बरसात से प्रभावित सड़कों की जल्द मरम्मत, चौक और डिवाइडर सौन्दर्यकरण के साथ-साथ बरसाती पानी की निकासी को लेकर बैठक हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, आरयूआईडीपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली से पूर्व में जिले में बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाई जाये। साफ-सफाई के अलावा लाइट की समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण करें।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली से पूर्व जिले में सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, पौधारोपण, सौंदर्यकरण एवं सड़कों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। नगर विकास न्यास, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, आरयूआईडीपी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आपसी समन्वय से मरम्मत और सौन्दर्यकरण का कार्य पूर्ण करें। अत्यधिक बरसात की वजह से सड़कों के नुकसान की रिपोर्ट जल्द देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत प्राप्त राशि से मरम्मत कार्य पूर्ण करवाया जाये।
गारंटी अवधि में शामिल सड़कों के साथ-साथ अन्य क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की विभागीय कार्यवाही के लिये निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से आमजन को आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसके लिये मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण किये जायें। सूरतगढ़ बाईपास, जस्सासिंह मार्ग, गौतम बुद्ध नगर सहित अन्य जल भराव वाले क्षेत्रों से बरसाती पानी की निकासी करवाने और इसके स्थाई समाधान के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सीवरेज संबंधित कार्य भी जल्द पूर्ण करें।
नगर विकास न्यास द्वारा 2.15 करोड़ रूपये की लागत से नाला निर्माण कार्य को जल्द करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि संबंधित नगर निकाय द्वारा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये। क्षतिग्रस्त लाइटों को बदला जाये। चौक, डिवाइडर और पार्क सौन्दर्यकरण के लिये जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास और नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा सौन्दर्यकरण कार्य को बेहतर ढंग से सम्पादित किया जाये।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (मल्टीपर्पज), कलेक्ट्रेट रोड एवं करणी मार्ग स्थित अंडर पास में वर्षा जल भराव न हो, इसके लिये समुचित कार्यवाही के लिये नगर विकास न्यास को निर्देशित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बरसाती पानी की निकासी के लिये समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण की जायें। वर्षा जल निकासी के साथ-साथ जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं की जायें।
बैठक में एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एसडीएम श्री गौतम नयन, नगर परिषद आयुक्त श्री रविन्द्र यादव, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक कुमार असीजा, पीडब्ल्यूडीएसई श्री भीमसेन स्वामी, श्री मंगत सेतिया, श्री सुरेन्द्र पूनिया तथा आरयूआईडीपी के एईएन, जेईएन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे