![]() |
जब्त प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर पर बुधवार को हनुमानगढ़ ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर चला |
हनुमानगढ़। जब्त प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर पर बुधवार को हनुमानगढ़ ट्रैफिक पुलिस का बुलडोजर चला। ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई टाउन में यातायात शाखा के साथ वाली सड़क पर हुई जो यहां से गुजरने वाले हर शख्स के लिए कौतूहल का विषय बन गई। इस कार्रवाई के जरिए ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट पर लगे प्रेशर हॉर्न और साइलेंसर से पटाखे बजाने वालों को कड़ा संदेश देने का प्रयास किया।
इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर व यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा सहित ट्रैफिक पुलिस कर्मी मौजूद रहे। यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा ने बताया कि यातायात नियमों की पालना के लिए पुलिस अधीक्षक हरी शंकर के निर्देशानुसार पटाखा बुलेट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। कुछ बुलेट चालक अपने वाहन के साइलेंसर को मॉडिफाइड करवा लेते हैं। इसके बाद पूरे शहर में मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए पटाखे बजाते हैं। इससे आमजन भयभीत होता है।
इस प्रकार की कई शिकायतें लम्बे समय से प्राप्त हो रही थीं। इसके खिलाफ पिछले करीब डेढ़ माह से ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में करीब 125 से अधिक बुलेट को सीज किया गया। उन बुलेट पर लगे मॉडिफाइड साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न को उतरवाया गया। आज इन प्रेशर हॉर्न व मॉडिफाइड साइलेंसर पर बुलडोजर चलाकर निस्तारण किया गया है ताकि बुलेट चालकों में यह संदेश जाए कि वे बुलेट के साइलेंसर को मॉडिफाइड न करवाएं। न ही प्रेशर हॉर्न लगवाएं ताकि आमजन भयभीत न हो।
अगर कोई बुलेट चालक नियमों की अवहेलना करता है तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए पटाखे बजाकर आमजन को भयभीत करने वाले बुलेट चालकों को नहीं बख्शा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे