जिला प्रशासन द्वारा गठित मोनिटरिंग कमेटी द्वारा किया निरीक्षण


श्रीगंगानगर,। जिला प्रशासन द्वारा गठित मोनिटरिंग कमेटी द्वारा वार्ड नम्बर 19 प्रेम नगर में जहां निरंतर पेयजल व सीवर सुविधा हेतु पाईपलाईन का कार्य किया जा रहा है, का निरीक्षण किया गया। 





आरयूआईडीपी द्वारा करवाये जा रहे कार्यों का पूर्ण निरीक्षण करने के पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा संवेदक को आवश्यक निर्देश दिये गये कि गलियों में सड़क की सफाई का कार्य व कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त नालियों व पुलियों की मरम्मत का कार्य समय पर किया जाये। 





मौके पर फर्म के प्रतिनिधि को, कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देश दिये गये ताकि परियोजना के कार्य से आमजन को असुविधा न हो। जहां आवश्यक है, पानी के छिड़काव के भी निर्देश दिये गये। रोड रेस्टोरेशन कार्य समय से करने के लिये भी निर्देश दिये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ