Advertisement

Advertisement

विंग कमांडर की वतन वापसी पर रामदेव बोले-युगों-युगों तक जेहन में रहेगा अभिनंदन का शौर्य


हरिद्वार(जी.एन.एस) योग गुरु बाबा रामदेव ने वायु सेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की स्वदेश वापसी पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अभिनंदन का शौर्य और पराक्रम युगों-युगों तक हमारे जेहन में रहेगा। बाबा रामदेव ने कहा कि वंदन है तेरा अभिनंदन, आसमान में दुश्मन घेरा। दुश्मन पर ऐसे टूट पड़ा जो तम को है सूरज ने घेरा, गौरवशाली इतिहास रचा।


 अब आगे बढ़ते जाना है, धरती मां से आतंवाद का नामोनिशान मिटाना है। उन्होंने कहा कि भारत की लड़ाई पाकिस्तान से नहीं है, वहां मौजूद आतंकवाद के खिलाफ है। पाक आतंकवाद के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिसके चलते हमे यह कार्रवाई करनी पड़ी। रामदेव ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की जंग आसान नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement