Advertisement

Advertisement

बेरोजगारों के लिये तोहफा 1 लाख 8 हजार नई भर्तियांः- श्री निहालचंद


श्रीगंगानगर। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा एवं सांसद श्री निहालचंद ने कहा कि राजस्थान सरकार का वर्ष 2018-19 का आम बजट जो आज मुख्यमंत्रा श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत किया गया है, यह बजट किसान तथा आमजनता को समर्पित है। जारी बजट में किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है, वही पर बेरोजगारों महिला कार्मिकों, छोटे उद्यमियों से लेकर हर वर्ग, हर नागरिक का ख्याल रखा गया है। बजट में किसानों के 50 हजार रूपये तक कर्ज माफी, सितम्बर 2017 तक ब्याज माफ तथा जल प्रबंधन के लिये डिग्गियों का अनुदान 3 लाख रूपये तक किया गया है। किसानों का भू-राजस्व (लगान) माफ किया गया है, जिससे लगभग 50 लाख किसानों को फायदा होगा। प्रदेश में कृषक राहत आयोग के गठन की घोषणा की गई है, जो किसानों की आय दौगुनी करने में मद्दगार साबित होगी। हर जिले में गौवंश की रक्षा के लिये नंदी गौशाला खोली जायेगी। आशा सहयोगिन व आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ाया गया है, जो सराहनीय है। 







श्री निहालचंद ने बताया कि बजट में वर्ष 2018-19 में सभी गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। गंगानगर से सादुलशहर सड़क का निर्माण की घोषणा के साथ राजमार्गों को विकसित किया जायेगा। शुद्ध पेयजल के लिये 500 आरओ प्लांट स्थापित किये जायेंगे, वही पर 16 हजार गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। सात लाख नये परिवारों को विधुत कनेक्शन दिये जायेंगे। गौशालाओं में बायोगैस प्लांट पर अनुदान दिया जायेगा। ऊंटनी के दुध को संरक्षित रखने के लिये जयपुर में प्लांट लगाया जायेगा। सभी कलक्टर कार्यालयों में अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था होगी, जहां 5 रूपये में नाश्ता तथा 8 रूपये में भोजन की सुविधा दूर दराज से आने वाले नागरिकों को मिलेगी। महिला कर्मचारियों को 2 साल का चाईल्ड केयर लीव की सुविधा दी जायेगी। किसानों की आय दुगनी करने के संबंध में कई अहम फैसले लिये गये है। प्रदेश में 1 हजार मॉ-बाड़ी केन्द्र प्रारभ किये जायेंगे। 







श्री निहालचंद ने बताया कि बजट में नये गोदामों के निर्माण के लिये 350 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है तथा भामाशाह कवच सुरक्षा योजना प्रारम्भ की गई है।  28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेगें, वही पर खाद्य सुरक्षा के लिये अन्नपूर्णा भंडार के तहत 1000 नई दुकानें खोली जायेगी। 18 उपखण्ड स्तरों पर नये राजकीय महाविधालय खोले जायेंगे, वही पर 24 आईटीआई में महिला विंग प्रारम्भ किये जायेगें। उन्होंने बताया कि 1163 आदर्श विधालयों में शौचालयों का निर्माण तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों के लिये 1000 करोड़ रूपये की राशि की व्यवस्था की गई है।






 गरीब व्यक्तियों के कल्या के लिये भैरोसिंह शेखावत अन्तोदय योजना लाई जायेगी। बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों पर 1 लाख 8 हजार नई भर्तियों की जायेगी। कलाकारों को 2 लाख रूपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जायेगा, वही पर 80 करोड़ रूपये की लागत से अम्बेडकर भवन का निर्माण होगा। डीएलसी दरों में भी 10 प्रतिशत की कमी, कोटा स्टोन व मार्बल पर राहत  तथा बदरी खनन के लघु पट्टे देने एवं मुख्यमंत्रा आवास में सुविधाएं देने पर आवास लेना व बनाना आसान होगा। 
पत्राकारों को बिना ब्याज 25 लाख रूपये का आवासीय ऋण, उपकरणों का बीमा तथा असाध्य रोग होने पर 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान दिया गया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में सिचिंत क्षेत्रा को लाभान्वित करने के लिये 1 हजार 658 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान तथा गंगनहर सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया है, जो किसानों के लिये हितकारी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement