Sunday, 26 May 2019

Home
Raisinghnagar
Rajasthan
Rajasthan News
report exclusive
sriganganagar
गांव की गलिया कीचड़ से अटी,प्रशासन लापरवाह-Sameja kothi
गांव की गलिया कीचड़ से अटी,प्रशासन लापरवाह-Sameja kothi

समेजा कोठी।श्रीगंगानगर की उपतहसील समेजा कोठी के हालात बिगडते जा रहे हैं।उप तहसील समेजा आबादी क्षैत्र के रास्ते कीचड़ से अटे रहते हैं जिससे मच्छरो की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही हैं।पंचायत के जिम्मेदार अफसर लोगों को होनों वाली समस्या से कोई सरोकार नही रखते।आम नागरीक रास्तों से गुजरने के लिए परेशानी का सामना करते हैं।सबसे ज्यादा बरसात के पानी से पैदा होती हैं क्योंकि यह पानी गलियों के बीच ही महिनों रूका रहता हैं।केन्द्र सरकार के स्वच्छता के सपने की अनदेखी समेजा गांव में जब मर्जी देखी जा सकती हैं।जबकि हम आपको बता दे समेजा कोठी गांव में उपतहसील कार्यलय हैं।राजकीय आदर्श सीनियर स्कूल,राजकीय माध्यमिक गर्ल स्कूल,ओबीसी बैंक,पुलिस थाना,डिजिटल राजीव गांधी केन्द्र,किसान केन्द्र,डाकघर हैं लेकिन स्वय का भवन नही हैं,अनाज पिड़,प्राईवेट स्कूल आदि सुविधा तो हैं लेकिन लोगों का वहा तक पंहुचना मुश्किल हो जाता हैं।ऐसा समय था कि गंगानगर जिले में समेजा विकास कार्यों में सबसे आगे रहता था लेकिन कुछ समय से विकास कार्यों पर ग्रहण सा लग गया प्रतीत हो रहा हैं।वार्ड एक के लोगों पेयजल के लिए परेशान रहते हैं लोग मोटरो से पानी भरते हैं लेकिन पंचायत पाईपलाईन नही बिछा पाई।गलिया तो कीचड़ से लबालब रहती हैं चाहे सीसी रोड हो जा आम रास्ता कोई फर्क नही।गावों की सरकार आमजन की समस्या से कोई सरोकार नही रखती।यही लापरवाही जनमत को सोचने को मजबूर करती रहती हैं।आखिर प्रशासन कब गावों की तरफ ध्यान देगा।ग्रामीण क्षैत्र समेजा में गाव की तमाम गलिया पकी होने के साथ साथ पानी निकासी की सुमूचित व्यवस्था युक्त होनी चाहिए।राज्य सरकार को चाहिए की समेजा में सर्वे करवाकर गांव को साफ सुथरा बनाने का काम होना चाहिए।
Tags
# Raisinghnagar
# Rajasthan
# Rajasthan News
# report exclusive
# sriganganagar
Share This
About report exclusive news
sriganganagar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे