Advertisement

Advertisement

सांसद निहालचंद के प्रयासों से अब यात्री थर्ड एसी कोच का लाभ उठा सकेंगे

 श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज अब बनी श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस

सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से अब यात्री थर्ड एसी कोच का लाभ उठा सकेंगे
श्रीगंगानगर,। रेलवे द्वारा श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा के स्थान पर श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, साथ ही इस रेलसेवा के समय में भी आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
 जेडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद श्री निहालचंद के अथक प्रयासों के फलस्वरूप अब यात्री इस ट्रेन में थर्ड एसी कोच की सुविधा का लाभ भी उठा सकेंगे। श्री भीम शर्मा के अनुसार इस ट्रेन को तिलकब्रिज से दिल्ली करने के पीछे बड़ा तकनीकी कारण थर्ड एसी कोच ही माना जा रहा हैं। अब यह ट्रेन नई दिल्ली, शिवाजीब्रिज व तिलकब्रिज स्टेशनों पर नही जा पायेगी।
 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाडी संख्या 04727 श्रीगंगानगर-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा  18 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04728 दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा 19 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक दिल्ली से प्रतिदिन शाम 6.00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05.50 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में फतेहसिंहवाला, सादुलशहर, बुधसिंहवाला, बुगतानवाली, हिरनवाली, जोरकिया, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टिबी, एलनाबाद, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, सादुलपुर, हरपालु, रामपुरा बेरी, लोहारू, सतनाली, ननवान, नांगल डिग्रोटा, महेन्द्रगढ, बोजावास, गुढा केमला, कनीनाखास, दहिना जैनाबाद, रेवाडी, कुम्भावास मुडालिया, खलिलपुर, इच्छापुरी, पटौडी रोड, जटौला जोडी सांपका, ताजनगर, पातली, गढी हरसरू, बसई, धनकोट, गुडगांव, बिजवासन, शाहबाद मोहम्मदपुर, पालम, दिल्ली कैंट, पटेलनगर, दयाबस्ती, विवेकानन्दपुरी, दिल्ली किशनगंज एवं दिल्ली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
 उन्होने बताया कि इस ट्रेन में एक थर्ड एसी, 6 स्लीपर, 8 जनरल कोच, 2 एसएलआर सहित कुल 17 कोच होंगे तथा यह पूर्णतया आरक्षित ट्रैन होगी। इसमें यात्रा करने वालों को रेलवे आरक्षण केंद्रों या आॅनलाइन बुकिंग के जरिये अपने टिकट पूर्व में ही आरक्षित करवाने होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement