Advertisement

Advertisement

मुख्य सचिव ने ली वीसी जिला कलक्टर्स व संभागीय आयुक्त से की समीक्षा

श्रीगंगानगर जिला जल जीवन मिशन में देश में प्रथम

श्रीगंगानगर,। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को वीसी आयोजित हुई। इस वीसी में उन्होंने 33 जिलों के जिला कलक्टर्स व संभागीय आयुक्त से समीक्षा की। प्रधानमंत्राी द्वारा हर घर में जल पहुंचाने के लिये जल जीवन मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। राजस्थान सरकार भी इस क्षेत्र में प्रयासरत है कि प्रदेश के प्रत्येक घर में शुद्ध पानी पहुंच सकें।
श्रीगंगानगर जिला जल जीवन मिशन में प्रथम स्थान पर है। एफएचटीसी लक्ष्य प्राप्ति में श्रीगंगानगर ने 74 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार सौ डेज कैम्पेन जिसमें (नल प्रत्येक घर में हो) श्रीगंगानगर प्रथम रहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ना केवल हर घर में नल हो, बल्कि अच्छी मात्रा व सही गुणवत्ता सहित हो, था।
 मुख्य सचिव श्री आर्य ने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स हर सप्ताह जल जीवन मिशन का रिव्यू करें, ताकि अच्छे परिणाम सामने आयें।
2 अक्टूबर 2020 को पाईपलाईन द्वारा प्रत्येक घर व सभी स्कूलों व आंगनबाड़ियों में पीने का शुद्ध पानी अवश्य हो, ताकि छोटे व स्कूली बच्चों को शुद्ध पानी मिल सकें, कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ था। श्रीगंगानगर जिले ने 92 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करते हुए जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य सचिव श्री आर्य ने बताया कि सभी जगह जहां पाईप से जल पहुंचना संभव नहीं हो, वहां रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम से पानी पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि रेन हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर्स को प्राथमिकता दी जाये।
मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को प्रदेशभर में एक लाख 16 हजार 401 कनेक्शन जारी किये गये। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी का उद्देश्य गुड गर्वनेंस के तहत संवेदनशील, पारदर्शिता व जवाबदेही से सरकार चलाना है। उन्होंने कहा कि गुड गर्वनेंस को हासिल करने के लिये सभी विभागों के कार्यों पर जिला कलक्टर्स की पैनी नजर रहनी चाहिए, तभी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का सपना पूरा हो सकेगा।
आधार सीडिंग में जिला द्वितीय स्थान पर
आधार सीडिंग में श्रीगंगानगर जिला प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। 11 लाख 56 हजार यूनिट की आधार सीडिंग की जा चुकी है। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने निर्देश दिये कि जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक 14 साल से नीचे के बच्चों के आधार कार्ड 25 तारीख तक बनवा लें। जिन व्यक्तियों का आधार कार्ड नहीं होगा, उन्हें 31 मार्च के बाद गेहूं नहीं मिलेगा। जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी ने बताया कि 9 हजार राशन कार्डों में 22 हजार यूनिट ऐसे है, जो पिछले कुछ माह से गेहूं नहीं उठा रहे है। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे कार्डों का सर्वे करवा लिया जाये। इसी प्रकार 4500 आधार कार्ड दो जगह फीड हैं। जिला कलक्टर ने इनका भी सर्वें कर इन्हें ठीक करने के निर्देश दिये। श्री सोनी ने बताया कि बोगस राशन कार्ड हटाये जा रहे है। जो लोग स्थाई रूप से पलायन कर चुके हैं या जिनकी शादी हो चुकी हैं या मृत्यु होने या अपात्रा होने की वजह से उनका राशन कार्ड हटाया गया है। इस प्रकार के 1 लाख 2 हजार यूनिट हटा दिये गये हैं। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में अपात्रों द्वारा गेहूं उठाव पर 2 करोड़ 8 लाख 99 हजार की वसूली की गई है।
मुख्य सचिव ने आजादी के अमृत मिशन कार्यक्रम के लिये दिये दिशा-निर्देश
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने सभी जिला कलक्टर्स व संभागीय आयुक्त को आजादी के अमृत मिशन कार्यक्रम के संबंध में दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स जिला स्तरीय गांधी दर्शन समिति के साथ बैठक आयोजित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आजादी के संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। आजादी का महत्व नई पीढ़ी को जानना अतिआवश्यक है। यह कार्यक्रम 12 मार्च 2021 से चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर्स 12 मार्च को बड़ा कार्यक्रम आयोजित करें। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मार्च, साईकिल रैली, देश को आजादी दिलाने वाले वीरों पर प्रदर्शनी, घर-घर में स्वतंत्राता दिवस पर ध्वजारोहण, बच्चों द्वारा नारा व स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, कविता पाठ आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा कार्यक्रम का केलेण्डर जारी किया जायेगा।
वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, अधीक्षण अभियंता पेयजल श्री बलराम शर्मा, जिला रसद अधिकारी श्री राकेश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement