Advertisement

Advertisement

महाविद्यालय में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


अनूपगढ़ । सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय महाविद्यालय अनूपगढ़ में उपभोक्ता सप्ताह के अवसर पर आज दिनांक 21.12.2024 को महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तथा जिला रसद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के महत्व को लेकर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में  जिला रसद अधिकारी कार्यालय अनूपगढ़ से प्रवर्तन निरीक्षक श्री मनीष सिंगला और श्री राजेश कुमार कनिष्ठ सहायक, महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री राजपाल ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता अधिकारों और उनकी सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

  श्री मनीष सिंगला ने विद्यार्थियों को बताया कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986, भारतीय उपभोक्ताओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए बनाया गया है। उन्होंने उपभोक्ता के अधिकारों जैसे कि सही और गुणवत्ता वाले उत्पाद की मांग, गलत विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत करने का अधिकार तथा सेवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के बारे में चर्चा की।

महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती ज्योति ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि समाज में किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी या अनुचित व्यापारिक व्यवहार से बचने के लिए उपभोक्ताओं का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और किसी भी अनुचित व्यवहार की स्थिति में उचित मंच पर शिकायत दर्ज कराएं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने कई सवाल पूछे और उनके समाधान भी प्राप्त किए। 

इस कार्यक्रम के बाद महाविद्यालय से उपभोक्ता जागरूकता पर एक रैली का आयोजन किया गया | रैली का उद्देश्य लोगों को सही उपभोक्ता निर्णय लेने के लिए प्रेरित करना था, साथ ही उन्हें धोखाधड़ी और गलत व्यापारिक प्रथाओं से बचने के उपायों के बारे में जानकारी देना था।रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने "समान वस्तु का समान मूल्य", "धोखाधड़ी से बचें", "उपभोक्ता के अधिकारों का सम्मान करें" और "जागो ग्राहक जागो" जैसे स्लोगन के साथ पोस्टर और पम्पलेट लहराए। 

कार्यक्रम के आयोजन से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में उपभोक्ता जागरूकता के प्रति नया उत्साह देखा गया और सभी ने समाज में इस जागरूकता को फैलाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement