किसानो ने सीखी केंचुआ खाद ,जेविक खेती करने की उपयोगी जानकारियाँ

बींझबायला विनोद सोखल

पदमपुर 1 मार्च  कृषि विज्ञान केन्द्र  में चल रहे 200 घन्टे के ग्रामीन युवा प्रशिक्षन के तहत प्रधानमंत्री कौशल योजना के प्रशिक्षनार्थियों को  कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर व वर्मी क्म्पोस्ट युनिट का भ्रमन कार्यक्रम प्रभारी डा० सीमा चावला के नेतत्व मे कराया गया l
सीमा चावला ने केचुआं खाद बनाने की विस्तुत विधि को बताते हुए जेविक रवेती ब इसकी उपयोगिता व कच्चा गोबर खेतों में डालने के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला ,  केन्द्र प्रभारी डा०
हनुमान राम व बागवानी विशेष डा० चन्द्रभान ने नई तकनीकी से युवा कृषको को अगवत कराया , व केन्द्र में संचालित गतिविधियों  की विस्तार पूर्वक जानकारी के साथ वहां पर लगायें गयें उन्नत किस्मों की फसलों के ट्रायल ( परीक्षनों  ) का भ्रमन व सरसों की विभित्र किस्मों में तुलनात्मक अध्ययन  करवा कर  उन्हे कम पानी वाली सरसो किस्म की विशेषताओं से रूबरू कराने के बाद सीमा चावला ने  प्रशिक्षनीर्थियों से कहा की यंहा से प्रात्त जानकारी को जन जन तक प्रसारित करे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ