Advertisement

Advertisement

बालिकाओं को प्राथमिक शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा की महति आवश्यकता हैं: जिला कलैक्टर

जिले में हो रहा बालिका लिंगानुपात जिले के लिए अच्छा संकेत: प्रदीप कुमार बोरड

आदर्श बालिका स्कूल में जल्द प्रारम्भ होगी डिफैन्स एकेडमी

ईस्लामपुर/झुंझुनूं  अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह अन्तर्गत आयोजित ईस्लामपुर ग्राम पंचायत में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कलैक्टर प्रदीप कुमार बोरड ने कहां कि महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सक्षम बनाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी हैं तथा महिला उत्थान के लिए हर स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता हैं। जिला कलैक्टर ने कहां कि बालिकाओं की प्राथमिक शिक्षा के  साथ ही उच्च शिक्षा की महति आवश्यकता हैं। उन्होनें कहां कि ग्राम पंचायत ईस्लामपुर को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाऐं, साफ-सफाई व स्वच्छता रखे, गांव में संचालित सभी सरकारी विद्यालयों में सरकारी अध्यापकों के साथ मिलकर बैहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने में सहयोग करे। उन्होनें जिले में बालिका लिंगानुपात में हो रहे सुधार पर चर्चा करते हुए कहां कि हमें प्रत्येक गर्भवती महिलाओं व उनके परिवारों को लिंग जांच नही करने पर जोर दिया। बोरड ने कहां कि आदर्श बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल में डिफेन्स एकेडमी प्रारम्भ कर ग्रामीण बालिकाओं को बेहतरीन भविष्य निर्माण में सहयोग करें। उन्होनें मॉडल ग्राम पंचायत बनाने के लिए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी बुनकर ने महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहां कि महिला सशक्तिकरण हेतु सरकार ने अनेक कानून बनाकर महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा को रोकने के प्रावधान किए हैं। उन्होंने बाल विवाह रोकने, बेटियों को पढानें, लिंग जांच नही कराने और महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने पर बल दिया। बुनकर ने कहां कि महिलाएं व बेटियां शिक्षित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सक्षम बने। पंचायत समिति झुंझुनूं की विकास अधिकारी पूजा शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहंा कि ग्राम पंचायत का सम्पूर्ण विकास सभी की भागयदारी से संभव हैं। उन्होनें कहां कि स्वच्छता को बनाए रखने के लिए ग्रामवासी खुले में शौच ना करे तथा गांव को साफ सुथरा रखें इससे हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजकुमार डागी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट व मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एसआरकेपीएस के राजन चौधरी ने  सुमा नेटवर्क द्वारा संचालित मेरी आवाज अभियान के तहत महिला दिवस पर सास बहु व महिलाओं का सम्मेलन किया गया हैं जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य, जैंडर समानता, सुरक्षित मातृत्व सहित महिलाओं के अधिकारों के मुद्दो पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भामाशाह रामनिवास चौधरी सहित शिक्षा में अव्वल रही बेटियों, एक व दो बेटियों की माताओं व महिलाओं के स्वास्थ्य के  लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान करने वाली आशा, आंगनबाडी कार्यकत्र्ताओं को भी जिला कलैक्टर व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आदर्श बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल की प्राचार्य सुमित्रा झाझडिया ने विद्यालय में डिफेन्स एकेडमी शिघ्र प्रारम्भ करने के लिए जिला कलैैक्टर को आमंत्रित किया। ग्राम पंचायत के सरपंच आशाराम बरबड ने सभी का आभार प्रकट किया व मंच का संचालन कॉमरेड शीशराम ने किया। इस अवसर पर आमीन मण्यिार, पत्रकार सदीक भाटी, सुरेश स्वामी,सीताराम जागिड़, शिशपाल सैनी, रहमान भाटी, अजय खेतान ,महबूब तंवर, मनीष शर्मा, नीरज सैनी, महेश सोमानी, राकेश कुमार, धर्मपाल, पंकज व रविन्द्र सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे।


Advertisement

Advertisement