चारणवासी। दो-तीन दिन से अचानक मौसम में बदलाव आने से किसानों की चिंता बढ़ी हुई थी। लेकिन मंगलवार दिन भर बादलवाही रहने के बाद रात को बरसात(माउठ) हुई। किसान जिले सिंह खीचड़,बुधराम वर्मा,सीताराम निमीवाल,मनोज खीचड़ इत्यादि ने बताया कि माउठ गेहूं व चने की फसल के लिए अमृत तुल्य साबित हुई हैं। गेहूं की फसल को इन दिनों सिंचाई पानी की आवश्यक्ता थी। अब गेहूं का पक्काव अच्छा होगा ओर उत्पादन भी बढ़ेगा।
Social Plugin