Advertisement

Advertisement

नहरबंदी के दौरान परफेक्ट प्लान बनाया जायेः- जिला कलक्टर

नहरबंदी के दौरान पर्याप्त पेयजल भण्डारण के निर्देश 

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने आगामी 27 मार्च से 16 अप्रेल तक प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पेयजल की डिग्गियों तथा पेयजल स्त्रोतों में आवश्यक भण्डारण के निर्देश दिये है। जिला कलक्टर  ज्ञानाराम की अध्यक्षता में बुधवार को कलैक्ट्रेट सभाहॉल में नहरबंदी के दौरान पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला कलक्टर ने कहा कि नहरबंदी को लेकर परफेक्ट प्लान बनाया जाये, ताकि लोगों को पेयजल को लेकर किसी तरह की समस्या का सामना न करना पडे़। नहरबंदी को लेकर संबंधित विभाग पहले से ही पूरा ब्ल्यू प्रिंट तैयार करते हुए शहरों का अलग से प्लान बनाया जाये। शहरी क्षेत्रा में अगर पेयजल परिवहन की आवश्यकता पडे़ तो उनके पहले से ही टैंकरों के टैण्डरों की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाये। इसको लेकर निजी क्षेत्र के पेयजल स्त्रोंतों का भी चिन्हिकरण कर लिया जाये।
  नहरबंदी के दौरान जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरूण सिडाना ने बताया कि पंजाब क्षेत्रा में स्थित बीकानेर कैनाल में डिसिल्टिंग, रिलाईनिंग और प्रेशर रिलीज  वाल्व की मरम्मत के लिये नहरबंदी ली जा रही है। नहरबंदी को लेकर सिंचाई विभाग ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। पीएचडी के अधिशाषी अभियंता  अशोक जोधा ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नहरों के रोटेशन के अनुरूप पेयजल के लिये अपने स्त्रोत, रिजर्वबेयर, डिग्गियों, सार्वजनिक टांके, जोहड़ आदि में पर्याप्त पानी का संग्रहण किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों की जनता जल योजना से संबंधित डिग्गियों, टांके आदि भरने के लिये विकास अधिकारी, ग्राम पंचायतों, पंचायत प्रसार अधिकारियों एवं जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये है। साथ ही इस दौरान छोटे गांवों एवं डिग्गियों में निजी टांके व जोहड़ का भराव भी सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है, कि नहरबंदी के दौरान यथोचित सर्तकता एवं चौकसी बनाये रखें।
बैठक मे जिला कलक्टर  ज्ञानाराम के अलावा एडीएम प्रशासन  करतार सिंह पूनिया, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरूण सिडाना, पीएचडी के अधिशाषी अभियंता  अशोक जोधा, सहायक अभियंता मोहनलाल अरोड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Advertisement

Advertisement