रावतसर:- होली के अवसर पर स्थानीय धानमण्डी प्रांगण मे धमाल उत्सव के कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार सांय फ्रुड ग्रेन ऐसोसियेशन की और से किया गया। इसमे गुरू गोरख नाथ गौसेवा समिति व अन्शुईया आश्रम की धमाल मण्डलीया आगामी पाच दिन 12 मार्च तक धमाल की छटा बिखेरेगी। इस मौके पर रोजाना उक्त मण्डलीया होली के फाग गीतो को रसमय बनाकर पेश करेगी। इस कार्य मे गायक कलाकार राजाराम स्वामी, शिव स्वामी, राकेश स्वामी, छगन स्वामी,बनवारी लाल दायमा,पवन ,रामलाल, सहिराम , हरीराम, औमप्रकाश, जगदीश नायक आदि अपनी प्रस्तुतिया पेश करेगें। इस अवसर पर हरपाल सिंहाग, संतराम न्यौल, रायसिंह मील, ठाकरूराम न्यौल, जयनारायण गोदारा, बेदसहारण, औमप्रकाश सौमाणी, राजाराज सिहाग, चानण राम घोडेला, नरेन्द्र सोमाणी सहित मण्डी के व्यापारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे