रावतसर:- घर मे सोई विवाहिता के साथ जबरन अश्लील हरकते करने व बाद मे उलाहना देने पर उसके पति के साथ मारपीट कर रूप्ये मोबाईल छिनने के आरोप मे अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार स्थानीय पुलिस थाने मे मामला दर्ज किया गया है। इस्तगासे के अनुसार चक 12 केडब्ल्यूडी निवासी एक विवाहिता ने आरोप लगाया कि गत 20 फरवरी को वह घर मे बच्चो के साथ अकेली सोई हुई थी कि लगभग रात्री 9 बजे आरोपी पवन कुमार पुत्र आदराम व संदीप पुत्र लीलूराम दोनो निवासी चक 99आरडी उसके घर मे घुस आये और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगे। शौर मचाने पर आरोपी दिवार फांद कर भाग गये। इस उसने अपने पति को सारी जानकारी दी तो उसके पति ने आरोपीयो के घर जाकर उलाहना देने पर आरोपीयो ने उसके पति के साथ मारपीट कर उसकी जेब मे रखे दो हजार रूप्ये व मोबाईल छिन लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे