Advertisement

Advertisement

पूर्व सांसदों,राज्यसभा सदस्यो व् विधायको को दी जा रही पेंशन को बंद करवाने की मांग,कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना

हनुमानगढ़। पूर्व सांसदों,राज्यसभा सदस्यो व् विधायको को दी जा रही पेंशन
को बंद करवाने की मांग को लेकर महाराणा क्रांति पार्टी की सदस्यो ने
बुधवार कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना लगाकर महामहिम राष्ट्पति के नाम का
ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा। पार्टी के जिला अध्यक्ष
राजेन्द्रपाल् रांगेरा के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है
कि भारत निर्वाचन आयोग से पंजिकृत महाराणा क्रांति पार्टी जनहित के
मुददों को लेकर संघर्षरत है। केंद्र व् राज्य सरकारो द्वारा प्रतिमाह
करोड़ो रूपयो की राशि पेंशन के रूप में पूर्व सांसदों,रज्यसभा सदस्यो व्
विधायको को दी जा रही है वही देश में गरीबी दर व् खाद्य पदार्थो की
कीमतों में  लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  केंद्र व् राज्य सरकारे महगाई पर
नियंत्रण लगाने में असमर्थ  हो रही है ऐसे में पूर्व जनप्रतिनिधियो को दी
जा रही भारी भरकम मासिक पेंशन का कोई औचित्य नही रह जाता। इस अवसर पर
मौजूद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष दुलीचंद मेघवाल,  प्रदेश महासचिव विशाल
सारस्वत,राजकुमार,अजय आदि ने पेंशन के रूप में दी जा रही इस भारी भरकम
राशि को जन कल्याणकारी योजनाओ में लगाये जाने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement