Advertisement

Advertisement

दिव्यांग कम्प्यूटर सैन्टर का उदघाटन


  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ के बहल रोड़ पर स्थित दिव्यांग कम्प्यूटर सैन्टर का उदघाटन समारोह पूवर्क हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता तारानगर विद्यायक जयनारायण पूनिया, मुख्य अतिथि घुमन्तु एव अद्र्ध घुमन्तुू जाति बोर्ड के अध्यक्ष जगमालसिंह सांसी, विशिष्ट अतिथि स्थानिय विद्यायक मनोज न्यागंली, उप जिला प्रमुख सुरेन्द्रसिंह स्वामी, अखिल राजस्थान नि:शक्त जन कार्मिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मनोज पूनिया, भामाशाह एव समाज सेवी हनुमान प्रसाद जागिड़ डीगली, खैरू पंचायत सरपंच रूपसिंह राजपूत, एडवोकेट अजीत गिल एवं छात्र नेता कृष्ण भाकर आदि थे। इस अवसर पर विद्यायक मनोज न्यागंली ने कहा कि प्रत्येक युवा को देश के विकास में लग्र एव मेहनत के साथ कार्य करना चाहिए। वही तारानगर विद्यायक जयनारायण पूनिया ने कहा कि जातिवाद का जहर समाज एंव देश को खोखला करता जा रहा है तथा जाति आधारित राजनिती से उपर उठ कर जातिगत जहर को खत्म करना चाहिए।  इस अवसर पर राय पैरा एथलेटिक्स के दिव्यांग 5 विजेताओं का समान किया गया। वही सैन्टर में 25 दिव्यांगो को कयूटर शिक्षा दी जायेगी। वही विकलांग आदोलन 2016 मे सहयोग व समर्थन करने एव जयपुर में धरना स्थल पर पहूॅचने पर विद्यायक मनोज न्यागंली व तारानगर विद्यायक जयनारायण पूनिया का आभार प्रगट किया। वहीं सांसी एव कुंचिया समाज ने चैयरमैन जगमालसिंह सांसी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुबेसिंह ढाणी खुडानी, पूर्व सरपंच बलबीर सहित अनेक गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement