Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर : लोग त्रस्त नेता मस्त,श्रीकरणपुर विधान सभा को नये चेहरे की दरकार


राजस्थान गजसिंहपुर  ( सुरेन्द्र गौड़ ,  फोटोग्राफ फ़तेह सागर ) श्री गंगानगर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली श्रीकरणपुर की जनता  बेहद दुखी है । उन्होंने इस क्षेत्र से कई मंत्री दिये किंतु अधिकतर मंत्री बन जनता की भूल बैठे और उनकी अपेक्षाओं पर खरे नही उतरे । इसी का नतीजा है सम्पूर्ण क्षेत्र रोजगार संसाधन विहीन,और समस्याओं सी घिरता गया ।


 यहाँ जनता की सेवा का संकल्प लेकर सत्ता सुख तक पहुँचे नेता मुगलशासक निति पर उतर आये और जनता को दास मानते हुए रोज़ी ,रोटी और मकान जैसे मूलभूत सुविधाएँ तक उपलब्ध करवाने में असमर्थ हो गये । इस क्षेत्र की जनता ने जगतार सिंह कंग, गुरमीत सिंह कुन्नर और सुरेन्द्र पाल सिंह टी टी  जैसे नेताओं को अपना प्रतिनिधत्व करने का मौका दिया किंतु कुन्नर अरेस्ट्रोकेट नेता बन कर रह गए तो सुरेन्द्र पालसिंह टीटी सत्ता सुख के बाद जनता को सिरे से भूल बैठे । 


वे हमेशा मीडिया और भाजपा  पदाधिकारियों से उलझते रहे । इतना ही नही इन दोनों के कार्यकाल में अफसर शाही इतनी बेलगाम हुई की जनता दो पाटों में घिसती रही। लेकिन इन नेताओं पर कोई फर्क नही पड़ा । अफसर इन्हें पढ़ाते रहे और मंत्री किसी बच्चे की तरह पढ़ते हुए जनता का बुरा करने में उनकी हाँ में हाँ मिलाते रहे ।जनता को रूई की तरह धुना गया । जिसमें प्रत्यक्ष शह मौन मंत्रियों की भी मददगार रही ।

ध्यान देवे- रिपोर्ट एक्सक्लूसिव ने शुरू किया नेता जी परिचय कार्यक्रम

इतना सब होने के बाद पूर्व मंत्री कुन्नर और मौजूदा मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी टी  एक बार फ़िर लंगोट कस कर चुनावी मैदान में उतरने के लिए कसरत करने लगे है  किंतु जनता अब इन दोनों नेताओं की बातों में आने वाली नही है ।


जनता इन दोनों को सबक सिखाने के मूड में है। जनता सड़क पर पुलिस, ऑफीस में अफसर  की शिकार होने का खौफ भूली नही है । समस्याओं से लगतार जूझती जनता  इनका का कर्ज चुकाने के लिए तैयारी में जुट गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

5 टिप्पणियाँ

  1. मंत्री बनने के बाद तो जनता तो क्या दिन रात एक कर जिताने वाले कार्यकर्ता तक को इन्हें भूलने की बीमारी है । क्षेत्र के विकास के नाम पर थोथा चना ही साबित हुए है । हॉस्पिटलों की दुर्दशा, सरकारी स्कूल अश्यापको से झुझते, सड़के खस्ताहाल, धान मंडियों में सुविधाओं का टोटा, किसान परेशान, मज़दूर बेहाल, सरकारी योजनाओ पर अधिकारीं हावी, उनकी मनमर्जियां ओ4 न जाने ऐसी अनेक दुखती रग जो अब तक नासूर बन चुकी है । लेकिन मर्ज कोई नही देना चाहता । धन्य है इस क्षेत्र की जनता जो हर दुख सह कर भी हर बार इन चापलूसों के चक्कर मे उलझ जाती है ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आप सभी की ये राय हमे अगली खबर में मददगार साबित होगी....

    जवाब देंहटाएं
  3. हमे गजसिंहपुर में नई धान मंडी, ग्वारगम फैक्ट्री,तहसील का चुपा विगत 10 सालों से मिल रहा है
    हम मंडी वासियो को तो nota ही ठीक लगता ह

    जवाब देंहटाएं
  4. हमे गजसिंहपुर में नई धान मंडी, ग्वारगम फैक्ट्री,तहसील का चुपा विगत 10 सालों से मिल रहा है
    हम मंडी वासियो को तो nota ही ठीक लगता ह

    जवाब देंहटाएं

इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।

कमेंट करे

Advertisement

Advertisement