रावतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी: वांछित नशा तस्कर गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी गिरफ्तार

  
रावतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी: वांछित नशा तस्कर गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी गिरफ्तार,
रावतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी: वांछित नशा तस्कर गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी गिरफ्तार,

हनुमानगढ़। नशे की तस्करी पर सख्त निगरानी के तहत रावतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में वांछित नशा तस्कर गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामचन्द्र कसवां मय टीम ने लंबी जांच और निगरानी के बाद इस तस्कर को पकड़ा। 



पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी पुत्र मिठू सिंह, उम्र 50 वर्ष, निवासी चक 19 पीबीएन बी अमरपुरा (थाना पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़) के खिलाफ थाना रावतसर में दर्ज अभियोग संख्या 616/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है।  

पहले भी दर्ज है बड़ा मामला  

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जनवरी 2020 में भी गुरचरण सिंह के खिलाफ थाना राजियासर में लगभग 3 क्विंटल 29 किलोग्राम डोडा पोस्त, कैंटर वाहन और एस्कॉर्ट कार सहित मामला दर्ज हो चुका है। तब से यह आरोपी नशा तस्करी के नेटवर्क में सक्रिय बना हुआ था और लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।  

पीलीबंगा में पहले पकड़ा गया था बड़ा जखीरा  

इस मामले की शुरुआत 2 नवम्बर 2025 को हुई थी, जब थाना पीलीबंगा के एसआई चैनदान ने गश्त के दौरान अरविंद बिश्नोई को बिना नंबर की सफेद ब्रेज़ा कार में 140 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया। उसी मामले में अभियोग संख्या 616/2025, धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश थानाधिकारी रामचन्द्र कसवां के सुपुर्द की गई थी।  

जांच जारी, नेटवर्क तक पहुंचेगी पुलिस  

थानाधिकारी रामचन्द्र कसवां ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों और आपूर्ति श्रृंखला की जानकारी जुटा रही है। जल्द ही पूरी गैंग का खुलासा किया जाएगा।

आरोपी का पूरा विवरण

आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी (50) पुत्र मिठू सिंह निवासी 19 पीबीएन बी अमरपुरा, थाना पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ