डॉ. गुप्ता की एक अपील पर जीणमाता में हुआ सामुहिक श्रमदान, लोगों ने दिखाया उत्साह
सीकर। जिला कलेटर की एक अपील पर मुयमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत पंचायत समिति दांतारामगढ़ के रलावता ग्राम पंचायत के चयनित जीणमाता के झीर की बावड़ी में एक साथ जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों सहित हजारों लोगों ने फावड़ा व तगारी उठाकर कतारबद्घ होकर सामुहिक श्रमदान किया।
इस अवसर पर जिला कलेटर डॉ. के.बी. गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार, अति. मुय कार्यकारी अधिकारी अनुपम कायल सहित जनप्रतिनिधियों, प्रधान अशोक जाखड़, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, जिला विकास समन्व्य समिति के नरेन्द्र वर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, उपखण्ड अधिकारी सत्यवीर यादव, विकास अधिकारी सुप्यार कपूरिया, डीएफओ राजेन्द्र कुमार हुड्डा, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राकेश लाटा, एमजेएसए के प्रभारी राजेन्द्र सिंह, जिला रोजगार अधिकारी चैनसिंह शेखावत,उपनिदेशक कृषि प्रमोद कुमार, पीडल्यूडी, वन, परिवहन, पटवारी, ग्रामसेवक, नेहरू युवा केन्द्र, कृषि, पलसाना डेयरी, बिजली, रेंजर, सरपंच अशोक शेखावत, स्काउट गाइड्स, जल संसाधन, आंगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका, वाटर शैड, खनिज अभियन्ता, पुरूष व महिला पुलिसकर्मी, विद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं, भूतपूर्व सैनिक रोहित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों तथा आसपास के गांवों के महिला-पुरूषों ने कतारबद्घ होकर मिट्टी की खुदाई कर तगारियों को एक-दूसरे हाथों में थमा कर आगे बढ़ा कर अपनी सहभागिता निभाई। मिट्टी डालते-डालते एनिकट की पाल तैयार कर दी।
सामुहिक श्रमदान के इस सिलसिले में स्वयं जिला कलेटर व एसपी ने फावड़ा से मिट्टी खोदकर उसे भरकर तगारी उठाकर श्रमदान कर रहे लोगों का हौंसला बढ़ाया और इस अभियान में कंधा से कंधा मिलाकर लोगों के साथ जुट गये। जिला कलेटर ने ग्रामीणों से कहा कि जल है तो जीवन है जल की महत्वता को देखते हुए जल की एक-एक बंूद को सहजने की जरूरत है जिसमें आपकी जागरूकता की जरूरत है उन्होंने मुयमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की महत्ता बताते हुए कहा कि जब यह अभियान सफल होगा तो निस्संदेह इसके क्रांतिकारी परिणाम आएंगें और भूजल स्तर में सुधार होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी इस अभियान में दिल से जुटें और अपना तन, मन एवं धन से सहयोग दें। यदि सभी लोग इस पहल पर साथ जुटेंगे तो प्रदेश की पानी की समस्या दूर की जा सकती है। उन्होंने ग्रामवासियों को जल संरक्षण, जल की उपयोगीता के बारे में जागरूक रहने के बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में 6 कार्यों को पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया जा रहा है। इस महत्ती अभियान में पुलिसकर्मी हमेशा भागीदारीे देते रहेंगे।
दादा, बेटा, पोता-पोतियों ने एक साथ किया श्रमदान
सामुहिक श्रमदान में नीमेड़ा से भंवरी देवी, रलावता सुशीला, हरी राम बुनकर, कोछोर एवं अनेक गांवों से आई महिलाओं ने बताया कि जल बचत के लिए राय सरकार द्वारा चलाया गया मुयमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में हमारी तीन पीढिय़ों का परिवार एक साथ काम करने को आया है जिसमें दादा, सास, मां, बहु, पुत्र-पुत्रियां सामुहिक रूप से जुड़कर एक साथ काम कर रहे है। हम श्रमदान कर बहुत खुश हो रहे है। इसके अलावा और भी परिवार इस अभियान से जुड़े हुए है।
निशुल्क जेसीबी से करेंगे खुदाई कार्य
जीणमाता के सरपंच अशोक सिंह शेखावत सहित ग्राम के रामनिवास सेसमा, एवं जतिन पूनिया ने मुयमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत नये एनिकट, जीणमाता के तालाब खुदाई में पत्थर व मिट्टी निकालने के लिए प्रतिदिन 5-5 घन्टे अपनी जेसीबी मशीन लगाकर सहयोग करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे