जयपुर। सीकर जिले के प्रभारी सचिव डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जलस्वालम्बन अभियान के प्रथम व द्वितीय चरण की सफलता के बाद शहरी क्षेत्रों के द्वितीय चरण का र्काय शुरू किया गया है। इससे सभी स्थानों पर जल संरक्षण एवं जल संर्वधन के र्कायों को पूरा किया गया है। इनसे कई स्थानों पर भू-जल स्तर में बढ़ौतरी र्दज की गई है। र्कायों से आने वाली पीढ़ी को बहुत लाभ मिलेगा। वे शनिवार को नीमकाथाना की नगर पालिका परिसर शहरी मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण में 2.40 लाख की लागत से बनने में रेन वाटर हार्रवेस्टिंग सिस्टम एवं ग्रामीण क्षेत्र के बुगदा के पास 4 लाख रूपए की लागत से गणेश्वर एनिकट निर्माण र्काय का विधिवत पूजा र्अचन कर शिलान्यास करने के बाद जन समुह को सम्बोधित कर रहे थे।
जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं स्वायत विभाग डॉ. मनजीत सिंह , जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल, प्रधान नीमकाथाना सिक्को देवी, प्रधान पाटन संतोष र्गुजर एवं नगर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दिवान, अधिशाषी अधिकारी, अन्य अधिकारियों एवं ग्रामीण तृतीय चरण चार लाख की लागत का बुगदा के पास गणेश्वर एनिकट निर्माण र्काय का पूजा र्अचन कर शिल्यान्यास किया। सभी शहरों में आज से रूफटॉप वाटर हारवेस्टिंग के र्काय शुरू करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग ने भी गांवों को गोद लाकर अभियान में योगदान किया है।
सभी शहरी क्षेत्रों में भवनों के पानी को रेन वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर र्निमाण कर जमीन में समाहित किया जाएगा। गुजरात, महाराष्ट्र राज्यों की भांती प्रदेश में भी प्राथमिकता जल संरक्षण के र्काय करवाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि बारिस के पानी को व्र्यथ बहने नहीं दिया जाए। उन्होंने ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए कहा कि सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अपनी मानसिकता में बदलाव लाकर अपने घर के साथ शहर के स्थानों को स्वच्छ रखने में आना योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली कम र्खच हो उसके लिए राज्य सरकार ने स्ट्रीट लाईट लगाकर नगरपालिका का र्खचा कम किया है
नगरपालिका अध्यक्ष त्रिलोक दिवान ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पानी की कमी को देखते हुए जल का सुचित प्रबन्धन करने के लिए महत्वर्पूण कदम उठाये है। उन्होंने बताया कि पालिका क्षेत्र में सफाई र्काय रात्रि में भी की जा रही है साथ ही जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने शहर में अन्य स्थानों में स्ट्रट लाईट और लगाने की मांग की ।
जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल सरंक्षण र्काय के साथ एनिकट, टांके आदि र्काय चिन्हित कर करवाये जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के तृतीय चरण में 70 करोड़ के 6600 र्काय, शहरी क्षेत्रों में 4 करोड़ की लागत से 85 र्काय चिन्हित किये गये है। जिन्हें बारिश से र्पूव गुणवत्ता के साथ र्पूण किये जाएंगे। साझा प्रयासों से पानी की एक-एक बूंद को सहेजने की जरूरत है पानी का सदुपयोग करें इसे व्र्यथ न बहायें यह सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना के सरकारी भवनों में 55 लाख 14 हजार के 15 र्काय पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रेन वाटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर र्निमाण र्काय करवायें जाएंगे
इस अवसर पर मुख्य र्कायकारी अधिकारी श्री सुखवीरसिंह चौधरी, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे