Advertisement

Advertisement

अजमेर मतदाता प्रक्रिया पूर्ण,कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव

अजमेर(एस. पी. मित्तल) लोकसभा उपचुनाव के लिए 29 जनवरी को मतमदान होना है। 18 लाख 42 हजार से भी ज्यादा लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उपचुनाव दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, इसलिए निर्वाचन विभाग ने पैरा मिलिट्री भी तैनात कर दी है।




 जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों के साथ-साथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीआरपीएफ तथा तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे। सभी 1925 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल पहुंच गए हैं। कोई दस हजार कर्मचारी तथा 5 हजार पुलिस के जवान शांतिपूर्ण चुनाव में भूमिका निभाएंगे। नसीराबाद रोड स्थित पाॅलीटेक्निक काॅलेज के परिसर में सभी मतदान दलों को रवाना किया गया। परिसर में एक माॅडल मतदान केन्द्र भी बनाया गया, ताकि सभी दलों को बताया जा सके कि केन्द्र को किस प्रकार तैयार करना है।




 गोयल ने बताया कि उपचुनाव में 23 उम्मीदवार हैं, इसलिए प्रत्येक केन्द्र पर दो ईवीएम रखी जाएंगी। यह पहला अवसर होगा, जब वीवीपेट पर मतदाता अपने वोट के बारे में भी जानकारी ले सकेगा। मतदाता को यह पता चल सकेगा कि उसने ईवीएम पर जो बटन दबाया है उसी के अनुरूप वोटिंग हुई है। सभी ईवीएम पर नोटा का भी विकल्प होगा, यदि कोई मतदाता किसी राजनीतिक दल अथवा निर्दलीय उम्मीदवार को अपना वोट नहीं देना चाहता है तो वह नोटा का बटन दबा सकता है। गोयल ने बताया कि प्रशासन ने हर चुनौती से निपटने की तैयारी कर ली है।




जाति बहुल्य वाली मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। इन केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान हो जाए, इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दूदू विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम भी अजमेर के ही पाॅलीटेक्निक काॅलेज में जमा होंगी। मतगणना 1 फरवरी को होगी। गोयल ने संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है। गोयल ने बताया कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बार विशेष प्रयास किए गए थे।




 इसके अंतर्गत ऐतिहासिक आनासागर के चारों मानव श्रंृखला बनाई गई। इस मानव श्रृंखला का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करना था। मतदान के लिए 29 जनवरी को सरकारी, गैर सरकारी, निजी अथवा अन्य संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। गोयल ने बताया कि वे स्वयं भी मतदान के दौरान निरीक्षण का कार्य करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement