Advertisement

Advertisement

राजस्थान बजट भाषण में सीएम वसुंधरा की ओर से कही गई मुख्य बातें


इन्वेस्टमेंट बढ़ाना बेरोजगारी कम करना अर्थव्यवस्था में सुधार और कौशल विकास पर मैंने किया है फोकस

बाड़मेर रिफाइनरी के सपने को भी पूरा किया

हमने आम राजस्थानी के जीवन को बेहतर बनाया

रिफाइनरी प्रोजेक्ट को मूर्त रूप दिया

40 हजार करोड की बचत की 

आय बढ़ने से जीवन स्तर सुधरेगा

जैसलमेर बाड़मेर को रेल लाइन से जोड़ेंगे






कांडला बंदरगाह से जोड़ने के लिए रेल लाइन विचाराधीन
प.राजस्थान का होगा कायाकल्प

झालाना लेपर्ड सफारी,रामनिवास बाग का मसाला चौक

भूमिगत पार्किंग को दिल्ली जाने के लिए जोड़ने के लिए योजना

पुराने जयपुर की रौनक लौट आएगी

अमानीशाह नाले का द्रव्यवती रूप में ट्रांसफोर्मेशन

मॉडल के रूप में करेगा स्थापित

देश मे पहली स्किल uni की स्थापना की हमने

13 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार,स्वरोजगार के अवसर

डेढ़ लाख लोगों को रोजगार

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से 4 करोड 50 लाख हुए लाभान्वित








बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के मूल मंत्रणको रखा ध्यान बेटियो को 198 करोड़ का लाभ दिया

5 लाख बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया

4 वर्षों में 49 हजार करोड की मरम्मत,सुधार,निर्माण कार्य किए

नेशनल हाइवे एनडीआर को बेहतर बनाया है

नाली सहित सीमेंट कंक्रीट की सड़कें बनाईं

यह ग्रामीण गौरव पथ राज्य का गौरव हैं

767 करोड की लागत से सड़कों का होगा निर्माण

एडीबी 2452 करोड की लागत 

कोटा,झालावाड़,भरतपुर,जालोर,नागौर,चूरू,सीकर,अजमेर जिले होंगे लाभान्वित

2274 करोड़ की लागत से जोधपुर नागौर और पाली जिलों में होगा सड़क निर्माण

80 वर्ष के वृद्धजनों को फ्री यात्रा रोडवेज अटेंडेंट को 50 फीसदी रियायत

13 जिलों में पेयजल सिंचाई योजना 47 हजार करोड की डीपीआर प्रस्तुत









बूंदी सवाई माधोपुर अजमेर टोंक भरतपुर अलवर भरतपुर झालावाड़ बारा और धौलपुर में पेयजल के लिए 35 हजार करोड़ लागत वाली जल परियोजना किस होगा

13जिलों में पेयजल सिंचाई योजना के लिये मोरेल, पांचना, टोरडी सागर नदियों को जाएगा

26 जलाशय जोड़े जाएंगे परियोजना से

13जिलों में पेयजल सिंचाई योजना के लिये

मोरेल, पांचना, टोरडी सागर नदियों को जाएगा

साबरमती बेसिन के अतिरिक्त जल से जवाई बांध का पुनर्भरण के डीपीआर का काम होगा

अप्रेल में होगा काम

माही बांध से 26 हजार हेक्टेयर में दो हजार करोड की परियोजना

प्रतापगढ़ डूंगरपुर उदयपुर जिला में 17000 हेक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई सुविधा की सौगात

55 करोड़ 47 लाख की बारा को पेयजल सौगात

सूरजपुरा से बालावाला तक होगी लाइन

97 किमी लंबी होगी यह पाइप लाइन

एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे

500 नए आर ओ प्लांट लगाने की भी घोषणा





बिजली को लेकर क्या कहा

विद्युत प्रसारण निगम पुरस्कृत

4 वर्षों में 6700 मेगावाट की वृद्धि

अक्षय ऊर्जा से 3600 मेगावाट की वृद्धि

कोयला खपत में कमी आई है

विद्युत उत्पादन निगम दिसंबर 2017 तक 400 करोड़ के मुनाफे में आ गया घाट से मुनाफे में आया उत्पादन निगम

400 केवी का एक 132 केवी के 15 ,33केवी के 200 नए सभी स्टेशनों का होगा लोकार्पण

2 लाख नए कृषि कनेक्शन देंगे

कोयला परिवहन में 55-60 करोड की बचत





राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य का बजट पेश किया। इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं की गईं। बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों और बेरोजगारों के लिए बड़े कदम उठाए। राज्य सरकार ने 2 लाख किसानों से सीधा संपर्क किया। बाड़मेर रिफाइनरी की शुरुआत हुई। सीएम के मुताबिक, राज्य में 13 लाख नए रोजगार पैदा हुए और डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं। सीएम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले राज्य के युवा क्रिकेटर कमलेश नागरकोटि को 25 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की। पत्रकारों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गईं। इसके अलावा, अब शहीद सैनिकों के आश्रितों को 20 लाख की जगह 25 लाख रुपये नगद दिए जाएंगे।






बता दें कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और हाल ही में आए उप चुनावों के नतीजों के मद्देनजर ये बजट राज्य सरकार के लिए बेहद अहम है। लोगों की नाराजगी दूर करने से लेकर राज्य की आर्थिक दुश्वारियों के बीच संतुलन साधना राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। दरअसल, उप चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद बीजेपी में ही विरोध के सुर फूटने लगे हैं। पार्टी के ही नेताओं ने अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर राजे को पद से हटाने की मांग की थी। आइए जानते हैं कि सीएम ने बजट में कौन सी बड़ी घोषणाएं कीं



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement