Tuesday, 13 March 2018

चूरू:-राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह 2018 शनिवार को
उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकार होंगे पुरस्कृत, पंचायती राज मंत्री राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा समारोह, तेजसिंह जोधा को मिलेगा कन्हैया लाल पारख साहित्य पुरस्कार, धामू, कमलेश व छिंपा भी होंगे पुरस्कृत
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर/चूरू। प्रयास संस्थान की ओर से सूचना केंद्र में शनिवार 17 मार्च को राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह - 2018 का आयोजन किया जाएगा। समारोह में संस्थान की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले चार प्रमुख पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
संस्थान अध्यक्ष दुलाराम सहारण एवं सचिव कमल शर्मा ने बताया कि समारोह में आधुनिक राजस्थानी कविता के सषक्त हस्ताक्षर रणसीसर, नागौर के तेजसिंह जोधा को इक्यावन हजार रुपए का कन्हैयालाल पारख साहित्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
परलीका, हनुमानगढ़ के साहित्यकार मेहरचंद धामू को उनके कथा संग्रह ‘लाल बत्ती-हरी बत्ती’ के लिए बैजनाथ पंवार कथा साहित्य पुरस्कार तथा कोटा की कमला कमलेश को उनकी संस्मरण पुस्तक ‘ओल्यूं ई ओल्यूं’ के लिए ‘सावित्री चौधरी खूमसिंह साहित्य पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा। दोनों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। साथ ही सूरतगढ़, गंगानगर के युवा लेखक सतीश छिंपा को कहानी पुस्तक ‘वान्या अर दूजी कहाणियां’ के लिए दुर्गेश युवा साहित्यकार पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। छिंपा को बतौर पुरस्कार 5100 रुपए प्रदान किए जाएंगे।
शनिवार शाम 3.30 बजे सूचना केंद्र में होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ होंगे। साहित्यकार सावित्री चौधरी की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में साहित्य अकादेमी पुरस्कार से सम्मानित कोटा के साहित्यकार अंबिका दत्त चतुर्वेदी बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करेंगे।
Tags
# churu
# Rajasthan
# Rajasthan News
Share This

About Report Exclusive News
Rajasthan News
लेबल:
churu,
Rajasthan,
Rajasthan News
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके सुझाव आमंत्रित
क्या कॉरपोरेट घरानों द्वारा चलाए जा रहे या पारिवारिक विरासत बन चुके मीडिया संस्थानों के बीच किसी ऐसे संस्थान की कल्पना की जा सकती है जहां सिर्फ पत्रकार और पाठक को महत्व दिया जाए? कोई ऐसा अखबार, टेलीविजन चैनल या मीडिया वेबसाइट जहां संपादक पत्रकारों की नियुक्ति, खबरों की कवरेज जैसे फैसले संस्थान और पत्रकारिता के हित को ध्यान में रखकर ले, न कि संस्थान मालिक या किसी नेता या विज्ञापनदाता को ध्यान में रखकर. किसी भी लोकतंत्र में जनता मीडिया से इतनी उम्मीद तो करती ही है पर भारत जैसे विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मीडिया के वर्तमान माहौल में संपादकों को ये आजादी बमुश्किल मिलती है. वक्त के साथ-साथ पत्रकारिता का स्तर नीचे जा रहा है, स्थितियां और खराब होती जा रही हैं. अब हम निष्पक्ष व् स्वतंत्र रूप से जुड़ने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे