Advertisement

Advertisement

कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करें आमजन जिला प्रशासन ने जारी की अपील


श्रीगंगानगर। हाल ही में ऐसी घटनाएं सामने आई है, जहां कुछ लोग खुद को आर्मी अफसर, सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार आदि बनकर कॉल कर रहे हैं। उनका मकसद स्थानीय नागरिकों से संवेदनशील जानकारी लेना होता है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। इसलिए ऐसी कोई भी जानकारी किसी से साझा नहीं की जाए।

जिला प्रशासन श्रीगंगानगर द्वारा जारी अपील में बताया गया है कि यदि आपके पास किसी भी अनजान नंबर से कोई कॉल आती है या सोशल मीडिया के जरिए कोई अनजान व्यक्ति संपर्क करता है, तो कोई भी जानकारी न दी जाए। कभी भी किसी अजनबी से बातचीत में आर्मी से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करें। अगर कोई खुद को सरकारी अधिकारी बताए तो उसकी पहचान की पुष्टि करें।

सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से जुड़ने से परहेज करें। सोशल मीडिया पर आर्मी की मूवमेंट, गतिविधि, स्ट्रक्चर की जानकारी अपलोड ना करें। आप द्वारा संचालित विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुपों की जांच कर लें कि कहीं उनमें कोई पाकिस्तानी, राष्ट्रविरोधी तत्व छद्म रूप से तो नहीं जुड़ा हुआ है। यदि कोई व्यक्ति आपसे उपरोक्त प्रकार की जानकारी लेने का प्रयास करता है, तो तुरंत स्थानीय पुलिस थाना में सूचित करें।

सामरिक महत्व की सूचनाओं को साझा करना अपराध की श्रेणी में आता है। आपकी सतर्कता ही देश की सुरक्षा है क्योंकि यह सूचनाएं देना देश की सुरक्षा के लिए घातक हो सकता है। अतः किसी बहकावे या लालच में आकर ऐसी कोई सूचनाए जानकारी साझा नहीं करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement