नशे की एक लत पुरखो द्वारा अर्जित धन सम्पदा व प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देती है-इन्द्रमोहन सिंह


श्रीगंगानगर, 24 अगस्त। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्तर पर चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत 24 अगस्त 2018 को सरस्वती शिक्षण सदन संस्थान, 11 एलएनपी उद्योग विहार, श्रीगंगानगर प्रांगण में नशामुक्ति जन जागृति कार्यशाला का आयोजन पुलिस थाना सदर के तत्वाधान में पुलिस चौकी रीको, श्रीगंगानगर के सहयोग से किया गया।
    कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नशामुक्ति विशेषज्ञ डॉ० रविकान्त गोयल ने उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकगणों,  अभिभावकां एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा आज एक विश्व समस्या का रूप ले चुका है तथा दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। इसकी चपेट में प्रत्येक आयु वर्ग के लोग व महिलाएं भी आ रही है जो चिन्ता का विषय है। नशा कोई भी हो, नशे की लत कितनी भी पुरानी क्यों न हो, उचित इलाज से नशें को बिना किसी तकलीफ के छोड़ा जा सकता है। नशा छोडनें से न तो कमजोरी आती है, न लकवा होता है तथा न ही व्यक्ति नपुंसकता का शिकार होता है। इसके विपरीत नशा छोड़ने से व्यक्ति में नई ऊर्जा एवं नये जोश का संचार होता है। नशा छोड़ने से व्यक्ति का जीवन उन्नत व खुशहाल  होता है। डॉ० गोयल ने नशे से बचने, नशा छोड़नें व छुड़वाने के सरल वैज्ञानिक उपायों की जानकारी देते हुए उपस्थित जन समूह को जीवनभर नशा न करने की शपथ ग्रहण करवायी।
    इस अवसर पर पी.एल.वी. इन्द्रमोहन सिंह जुनेजा ने छात्रा-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशे की एक लत पुरखो द्वारा अर्जित धन सम्पदा व प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देती है तथा व्यक्ति दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हो जाता है। नशे से दूर रहकर ही इसके प्रकोप से बचा जा सकता है। समाजिक कार्यकर्ता बनवारी लाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है तथा इनका का मन कोरे कागज की तरह होता है। यदि इन पर नशामुक्ति का संदेश अंकित कर दिया जाए तो भविष्य में नशा मुक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है।
    इस अवसर पर सी.ओ. सिटी तुलसी दास पुरोहित ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे का अपराध से सीधा सम्बंध है, समाज में घटित होने वाले अधिकतर अपराधों, परिवारों के विघटन के लिए नशा ही जिम्मेवार पाया जाता है, नशे को मिटाने से न केवल अपराध कम होगें बल्कि परिवारो में खुशहाली आयेगी तथा समाज उन्नति की ओर अग्रसर होगा। पुलिस थाना सदर प्रभारी सी.आई. कुलदीप वालिया ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा रीको चौकी प्रभारी एस.आई. देवीलाल उपस्थित रहें।
    इस अवसर पर संस्था के प्रबन्ध निदेशक स. बलराज जाखड़ ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति को अपना गुलाम बना लेता है तथा नशे की पूर्ति के लिए व्यक्ति गलत कार्य करने को मजबूर हो जाता है ।जिसका खामियाजा उसके पूरे परिवार एवं समाज को भुगतना पड़ता है। इसलिए नशें से दूर रहने में ही मानव की भलाई है। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक डॉ० रामानन्द गोस्वामी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नशे से आज मानवता कराह रही है,।नशे के दुष्परिणाम प्रत्येक व्यक्ति को भुगतने पड़ रहें है, नशे के विरूद्ध जागरूकता फैला कर सामूहिक प्रयासों से ही इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है।
कार्यक्रम में सरस्वती शिक्षण सदन कृषि महाविद्यालय, बी.एड. महाविद्यालय, पी.जी. महाविद्यालय, कॉन्वेंट सी. सै. स्कूल, उच्च माध्यमिक विद्यालय के लगभग 1800 विद्यार्थियों आदि ने भाग लेकर नशामुक्त जीवन जीने की जानकारी व प्रेरणा ग्रहण कर नशामुक्त रहने की शपथ ली। कार्यक्रम का मंच संचालन अकादमिक निदेशक कैप्टन (सेवानिवृत) राधेश्याम स्वामी ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ