Advertisement

Advertisement

गांधी जयंती से पूरे वर्ष भर होगें कार्यक्रम ,प्रत्येक गांव से निकलेगी पद यात्रा -जिला कलेक्टर



  • 2 अक्टूबर से 1 वर्ष तक होगें कार्यक्रम

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रपिता महात्मागांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2018 से आगामी 1 वर्ष तक जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के निर्देशानुसार एक विस्तृत प्लान तैयार किया जाये। जिले के सभी गांवों से कम से कम 10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बी.पी.चंदेल को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद एवं अन्य दौरे के दौरान प्राप्त प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा होना चाहिए अन्यथा संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही होगी। जिले में 221 ग्राम पंचायतों में गौरवपथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष 115 ग्राम पंचायतों की स्वीकृतियां प्राप्त हो गई है जिन 5 ग्राम पंचायतों की स्वीकृतियां शेष थी, वह भी जारी कर दी गई है। इस प्रकार जिले की सभी 336 ग्राम पंचायतों को गौरवपथ बनाने का सौभाग्य मिला है। जिले में 216 अन्नपूर्णा भंडार संचालित है। अन्नपूर्णा रसोई के निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना प्रगति की समीक्षा की तथा बताया कि इस वर्ष जिले में 7991 प्रधानमंत्रा आवासों की स्वीकृतियां जारी कर दी गई है तथा अब तक जिले में 21224 आवासों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी ली तथा कृषि विभाग को निर्देशित किया कि इस योजना से किसान का भला होना चाहिए। आगामी खरीफ फसल के लिये पर्याप्त बीज व खाद का स्टॉक रखने के निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जनता जल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य पेयजल विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला परिषद अपने विकास अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण करवा लें। अगर कोई कमी हो तो समय रहते दूर करवाये। शहर में नगरपरिषद द्वारा 5 करोड़ रूपये की राशि से बनने वाले नालों का निर्माण शीघ्र किया जायेगा तथा 15 सड़कों का निर्माण की 5 अक्टूबर तक पूरा किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने न्यास व आरयूआईडीपी को भी निर्देश दिये है कि सड़कों का कार्य जल्द प्रारम्भ किये जाये। शहर में यातायात के लिये विधुत लाईटों को दुरस्त करने तथा गौशालाओ का अनुदान जारी करने के निर्देश दिये। पशुटीकारण में जिले में अब तक 3.10 लाख पशुओं का टीका किया गया है। प्रति पशु 2 रूपये शुल्क विभाग द्वारा दिया जाता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता गोपालराम बिरदा, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, क्षेत्राय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, एडीपीएस मुकेश बारहठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement