मुजरा सुनने के चक्कर में लुट गया युवक, होश आने पर कराई एफआइआर



जोड़ापोखर(जी.एन.एस) जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह में रहनेवाले गुड्डू नामक युवक ने तीन-चार युवकों पर छिनतई की शिकायत थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने डिगवाडीह से एक युवक को हिरासत में लिया है। बाद में युवक के परिजन व समर्थक थाने पहुंचे।


युवक एचके मंडल की ओर से दिए गए बयान पर छिनतई के मामला में नया मोड़ आ गया है। युवक ने बताया जोड़ापोखर थाना के एक ड्राइवर के साथ सभी मिलकर सबसे पहले मैथन गए। पूजा होटल में खाना खाया। इसके बाद बंगाल के रेड लाइट एरिया में गए।वहा मुजरा सुनने के दौरान बेहोश हो गए। उसके बाद किसी तरह धनबाद आने के बाद मंगलवार को थाना में शिकायत की। पुलिस ने राहुल नामक आरोपित युवक को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। 


युवक के परिजन व समर्थक दोस्तों का कहना है कोई आपराधिक घटना नहीं की है। मुजरा सुनने के लिए गए थे। थाना प्रभारी सत्यम कुमार ने कहा कि मेरे थाना क्षेत्र में कोई आपराधिक मामला नहीं हुआ है। अगर कहीं कुछ हुआ है तो जानकारी नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ