Advertisement

Advertisement

रामावाली गांव की रिर्पोट, लालगढ़ के हैण्डबाल एकेडमी के प्रस्ताव तैयार करेंः- जिला कलेक्टर


श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री की गंगानगर यात्रा के दौरान विभिन्न समस्याओं से संबंधित 491 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें 316 प्रकरण जिला स्तर के है। प्राप्त प्रकरणों का निपटारा करने, रामावाली गांव की रिपोर्ट व लालगढ़ में हैण्डबाल एकेडमी से संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि प्राप्त प्रकरणों में 111 प्रकरण आमजन की समस्याएं, 34 विकास कार्यों से संबंधित प्रकरण, 6 विभिन्न प्रकार की शिकायतें, 7 प्रकरण स्थानातंरण के तथा 2 प्रकरण जमीन आवंटन से संबंधित है।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त प्रकरणों का समय पर निपटारा हो। रामावाली गांव में पेयजल के लिये 92 लाख रूपये की राशि का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिला कलक्टर ने पेयजल विभाग को निर्देशित किया कि जिले में पेयजल परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण के जो कार्य चल रहे है, उन्हें निर्धारित अवधि व गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाये। जिले में 220 पेयजल परियोजनाओं में से 96 परियोजनाओं में नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य चल रहे है। 68 पेयजल परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। 56 परियोजनाओं की स्वीकृति का कार्य प्रगति पर है।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अन्नपूर्णा भंडार, प्रधानमंत्रा फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान तृतीय चरण, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कौशल की प्रगति की समीक्षा की गई तथा श्रम विभाग में जो 29 हजार आवेदन लम्बित है, उन्हें विकास अधिकारी के माध्यम से निस्तारित किये जाये एवं पात्रा लाभार्थियों को सहायता दी जाये। जिला कलेक्टर ने सीवरेज कार्य आरयूआईडीपी के कार्यां की समीक्षा की तथा नगरविकास न्यास को निर्देशित किया कि मौसम विभाग रोड़ पर निर्मित रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने की समस्या का समाधान किया जाये।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा हाल ही में प्रारम्भ की गई दुध वितरण योजना की जानकारी ली तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधार्थियों को दुध अच्छी गुणवत्ता का तथा सफाई के साथ तथा पूरी मात्रा में मिलना चाहिए।
बैठक में एडीएम (सर्तकता) गोपालराम बिरदा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं मुकेश बारहठ, क्षेत्रिय उपनिदेशक ऋषिबाला श्रीमाली, न्यास सचिव कैलाशचंद शर्मा, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित, अधीक्षण अभियंता आरयूआईडीपी दलीप गौड, उपवन संरक्षक पयोंग शशि, अधीक्षण अभियंता विधुत के.के.कस्वा, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुमन बिनोचा, सहायक निदेशक बी.पी.चंदेल, सहायक निदेशक विजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement