Advertisement

Advertisement

कोहली को संभालो, कहीं वो तानाशाह ना बन जाए: बियर्ली



लंदन(जी.एन.एस) भारतीय कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये से हर कोई वाकिफ है। विकेट लेने पर या फिर शतक जड़ने पर, कोहली का जश्न विरोधी खिलाड़ियों में आग लगा देने जैसा होता है। अब ऐसे में उनकी आक्रमता को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइक बियर्ली ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि कहीं ऐसा ना हो जाए कि विराट तानाशाह बन जाए। अगर ऐसा हुआ तो अच्छा नहीं होगा, उस संभालो।



पूर्व क्रिकेटर माइक बियर्ली ने कहा है कि जाहिर तौर पर मुझे उनका खेल देखना पसंद है। वे एक बहुत होशियार कप्तान है। जब कोहली मैदान पर होते है तो उनका पूरा ध्यान मैच पर होता है। लेकिन इसके साथ ही वे मैदान पर कुछ ज्यादा ही आक्रामक रूख अपना लेते है। ऐसे में मुझे आशंका है कि कहीं कोहली तानाशाह न बन जाए।
बियर्ली ने कहा कि कोहली को अपने अंदर वह क्षमता विकसित करनी होगी जिससे वह खिलाड़ियों को सहजता से बता सके की उन्हे क्या करना है और क्या नही करना। लेकिन अगर आप तानाशाह बन जाते है तो आप दूसरों की राय सुनने के लिए तैयार नही होते। साथ ही अगर आप तानाशाह की तरह रहते है तो दूसरे खिलाड़ी आपको राय देने से डरते है। ऐसे में यह जरूरत होती है कि टीम में 11 कप्तान हो।



भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का अंतिम मैच ओवल में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत अब तक 1-3 से पीछे है। भारत सीरीज को हार चूका है। हालांकि टीम इस मैच को जीतकर इस सीरीज के हार के अंतर को कम करना चाहेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement