43 पीएस में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज



 समेजा कोठी।सीमावर्ती गांव 43 पीएस के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69 जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। 43 पीएस में 17 वर्षीय छात्र कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रायसिंहनगर बलबीर सिंह लूथरा व जिला शिक्षा अधिकारी सत्यपाल टेलर ने ध्वजा रोहण करके की।इसके बाद खेल मैदान में विधिवत पूजा करके प्रसाद वितरण किया गया।बलबीर सिंह लूथरा व जिला शिक्षा अधिकारी सत्यपाल टेलर ने खिलाड़ियों से परिचय किया।कार्यक्रम में 43 पीएस विद्यालय प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार बाली ने सभी मेहमानों का कतारबद्ध रूप में स्वागत किया।प्रधानाचार्य ने सभी व्यवस्थापकों,आयोजकों,स्टाफ,दानदाताओं,सहयोगकर्ता नागरिकों का आभार जताया है।उद्घाटन मैच 1 केके राजकीय विद्यालय व दौलतपुरा के बीच हुआ,जिसमें दौलतपुरा की टीम विजय रही।यह कबड्डी प्रतियोगिता 17 सितंबर तक चलेगी।प्रतियोगिता में कुल 68 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ