Advertisement

Advertisement

शेयर बाजार में अब तक की सबसे भारी गिरावटः सेंसेक्स 1000 अंक गिरा, निफ्टी 11000 के नीचे


मुंबई(जी.एन.एस) ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने के मिली है। कारोबार के दौरान आज लगभग 1000 अंक नीचे लुढ़ककर 36100 के पास आ गया और निफ्टी 11000 के नीचे आ गया। वहीं कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 157.67 अंक यानि 0.42 फीसदी बढ़कर 37,278.89 पर और निफ्टी 36.95 अंक यानि 0.33 फीसदी बढ़कर 11,271.30 पर खुला। 
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.79 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.84 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.82 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी का माहौल देखने को मिला है। डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए हैं। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 251 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 26,657 के स्तर पर, नैस्डैक 78.2 अंक यानि 1 फीसदी की उछाल के साथ 8,028.2 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 22.8 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 2,931 के स्तर पर बंद हुआ है।

 एशियाई बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 154 अंक यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 23,829 के स्तर पर, हैंग सेंग 191 अंक यानि 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 27,668 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 46 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 11,358 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement