Advertisement

Advertisement

रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक शोरगुल नही-जिला कलेक्टर गंगानगर




श्रीगंगानगर।जिला कलक्टर  ज्ञानाराम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी प्रकार से ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग नही किया जायेगा। अगर कही शोरगुल हो रहा हो, तो कड़ाई से आदेशों की पालना करवाई जाये। चुनाव के दौरान वाहनों, लाउडस्पीकर, सभा के लिये सभा स्थल व जुलुस के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी।
सैक्टर ऑफिसर तीन दिन रहेगें क्षेत्र में
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से 147 सैक्टर अधिकारियों को जिले के 1504 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, आमजन से बातचीत तथा अपने-अपने क्षेत्रा की पूर्ण रिपोर्ट के लिये तीन दिन अपने-अपने क्षेत्रा में रहकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अकाउंटस् टीम, फ्लाईंग स्कोड, वीवीटी व वीएसटी की टीमें सक्रिय है। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी टीमें इस बात का ध्यान रखें कि निरीक्षण के दौरान आमजन को किसी तरह की असुविधा न हो। 
ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिला मुख्यालय पर
ज्ञानाराम ने बताया कि चुनाव के दौरान काम में ली जाने वाली ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेशन जिला मुख्यालय पर होगा, जिसमें प्रत्येक विधानसभा वार ईवीएम का निर्धारण होगा। ईवीएम का दूसरा रेण्डमाईजेशन आरओ स्तर पर होगा।
मतदान दल राजकीय महाविधालय से व मतगणना खालसा संस्थान में
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात राजकीय महाविद्यालय से रवानगी दी जायेगी। छः विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 11 दिसम्बर 2018 को खालसा शिक्षण संस्थान में की जायेगी।
किसी कार्मिक की चुनाव से डयूटी नही हटेगी
जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने कहा कि जिन कार्मिकों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे अपने-अपने कार्य में लग जाये। अगर कोई कार्मिक अपनी डयूटी हटवाने की कौशिश करेगा तो उसके विरूद्ध चुनाव नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
मतदान दलों का गठन
जिला कलक्टर ने विधानसभा आमचुनाव 2018 के दौरान जिले की 1504 मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल गठन पर चर्चा की। मतदान के लिये 7772 कार्मिकों की आवश्यकता रहेगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय कार्मिकों को माइक्रों ऑब्जरवर के रूप में लगाया जायेगा। कानून व्यवस्था के लिये पर्याप्त पुरूष व महिला सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा।
महिला बूथ भी बनेगें
जिला कलक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पहली बार महिला बूथ बनाये जायेगें। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रा में कम से कम एक-एक बूथ तो होगा ही इससे ज्यादा भी बनाये जा सकते है। महिला बूथ में सभी कार्मिक व सुरक्षा बल महिलाएं ही होगी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ, अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता गोपालराम बिरदा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिन्मयी गोपाल, एसडीएम सौरभ स्वामी, सादुलशहर एसडीएम यशपाल आहूजा, करणपुर एसडीएम  रिना छिम्पा, सूरतगढ़ एसडीएम गीता शर्मा, अनूपगढ़ एसडीएम मनमोहन मीणा व रायसिंहनगर एसडीएम संदीप कुमार सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारियों ने भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement