Advertisement

Advertisement

दो दिवसीय जिला स्तरीय ’’कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी 2019’’ के आयोजन की तैयारी


श्रीगंगानगर। आत्मा योजनान्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय ’’कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी 2019’’ अठाईस-उन्नीतीस जनवरी, 2019 को रामलीला मैदान, सुखाड़िया सर्किल, श्रीगंगानगर पर आयोजित किया जाना है, जिसकी सफलता हेतू संयुक्त निदेशक कृषि, श्री के.के. पोटलिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद डॉ. सतीश कुमार शर्मा, सहायक निदेषक कृषि (विस्तार), श्रीगंगानगर, डॉ. मुखराम कड़वासरा, संयुक्त निदेशक पशुपालन, पशुपालन विभाग, श्रीगांनगर सादुलशहर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, श्रीकरणपुर, श्री केशव कालीराना, सहायक निदेशक उद्यान श्री हरबंस सिंह, उप परियोजना निदेशक (आत्मा), श्रीगबंगानगर व प्रदीप शर्मा, कृषि अधिकारी उद्यान, श्री विकास कुमार उप परियोजना निदेशक (आत्मा), श्रीगंगानगर आदि ने भाग लिया।




उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. जी.आर. मटोरिया, द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय ’’कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी 2019’’ जो कि 28-29 जनवरी, 2019 को रामलीला मैदान, सुखाड़िया सर्किल पर आयोजित किया जा रहा है के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मेले की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की जिसमें विशेष रूप से दो दिवसीय जिला स्तरीय ’’कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी 2019’’ को आमजन से जोड़ने व इसके उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन पर विस्तृत जानकारी किसानों को दी जाये। डॉ. जी.आर. मटोरिया द्वारा बताया गया कि श्री अमरसिंह बिश्नोई, इंचार्ज किन्नू एक्सीलेन्सी सेन्टर, मांगयाना (हरियाणा), डॉ. एस.सल. गोदारा, निदेशक स्वामी केश्वानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर डॉ. एम.के.कौल, पूर्व निदेशक स्वामी केश्वानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, प्रो. बी.एस. यादव, पूर्व निदेशक स्वामी केश्वानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, डॉ. आर.एन. गोस्वामी, पूर्व निदेशक स्वामी केश्वानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर, डॉ. सुनील कुमार सैनी, सीफेट अबोहर, डॉ. पुरूषोतम अरोड़ा, रीजनल फ्रूट स्टेशन, अबोहर, डॉ. जगदीश अरोड़ा, कृषि विज्ञान केन्द्र अबोहर (पंजाब) मेले में भाग लेने वाले कृषकों को तकनीकी जानकारी देंगे। डॉ. जी.आर. मटोरिया ने बताया कि कृषि प्रदर्शनी हेतु स्टॉल्स का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है जो भी स्टॉल लेना चाहे वो आमंत्रित हैं।
जोनल डायरेक्टर रिसर्च डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत द्वारा बताया गया कि सभी विषयों के वैज्ञानिकों के साथ दो दिवसीय जिला स्तरीय ’’कृषि उन्नति किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी 2019’’ में भाग लिया जायेगा एवं किसानों को तकनीकी जानकारी दिलवायी जायेगी। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) श्रीगंगानगर श्री के.के. पोटलिया ने बताया कि जिले के कृषि से संबंधित महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं एवं प्रधानाचार्यों को आमंत्रित किया गया है जो कि उनके पाठयक्रम के लिये मेले में लाभदायक जानकारी प्राप्त होगी।
मेले में दमकल व्यवस्था, चल शौचालय, एम्बुलेंस, यातायात एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पशु नस्ल प्रतियोगिता संयुक्त निदेशक पशुपालन, पशुपालन विभाग, श्रीगंगानगर एवं फल-सब्जी प्रतियोगिता सहायक निदेशक उद्यान, श्रीगंगानगर द्वारा सम्पन्न करवायी जायेगी।मेले में आने वाले किसानों को कृषि अुसंधान केन्द्र, श्रीगंगानगर पर विभिन्न फसलों के ट्रॉयल एवं अनुसंधान कार्यों को अवलोकन करवाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement