Advertisement

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढाओं सप्ताह का आयोजन



श्रीगंगानगर। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओं सप्ताह 21 जनवरी से 26 जनवरी 2019 आयोजन के निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया तथा बेटियों के नाम का पोधारोपण किया गया।

 जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कार्मिक तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण सम्मिलित हुए। जिले की लगभग 200 ग्राम पंचायतों में बेटी जन्मोत्सव तथा पोधारोपण की रिपोर्ट कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। नवजन्मी बालिकाओं के अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्रा बनवाने, सुकन्या समृद्धि योजना में बालिका के नाम से खाता खुलवाने व केन्द्र व राज्य सरकार की बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग दवारा विभिन्न विधालयों में पोस्टर प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement