Hanumangarh - पल्लू अम्बिका कॉलेज के सामने सडक़ हादसे में घायल की मौत


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले में पांच दिन पूर्व सडक़ हादसे में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान आज मौत हो गई। पल्लू थाना पुलिस के अनुसार अर्जुनसर के पास अम्बिका कॉलेज के सामने विगत 20 मार्च को संतप्रकाश (24) पुत्र शंकरलाल मेघवाल निवासी नयासर मोटरसाइकिल पर जाते समय सामने से आई एक कार (आरजे 14 सीयू 6395) के साथ टक्कर हो गई। 


संतलाल के काफी चोटें लगीं। पल्लू के सरकारी अस्पताल से उसे रैफर कर दिया गया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में आज बड़े तडक़े संतलाल की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक संतलाल के एक परिजन मनफूलराम मेघवाल निवासी नयासर द्वारा दी गई रिपेार्ट के आधार पर कार चालक के विरुद्ध तेजी और लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश परिवार वालों को सौंप दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ