लंदन, 06 मार्च (वेबवार्ता)। लंदन पुलिस ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है कि लंदन में तीन स्थानों हीथरोह एयरपोर्ट, लंदन सिटी एयपोर्ट और वॉटरलू रेलवे स्टेशन पर बम पाए गए हैं। इसे लेकर लंदन में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने तीन जगहों से बम बरामद किए हैं।
बमों को सफेद रंग के बैग में रखकर प्लांट किया गया था। हालांकि समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया गया। सारी सेवाएं सामान्य रूप से काम कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि 2017 में लंदन और मैनचेस्टर में पांच हमले हुए थे, जिसमें 36 लोग मारे गए थे। ब्रिटेन में इस समय आतंकवाद का खतरा सर्वोच्च स्तर पर है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे