यूजर डेटा का अवैध इस्तेमाल: सीबीआई ने फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका से अतिरिक्त जानकारी मांगी


नई दिल्ली, (वेबवार्ता)। सीबीआई ने फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) से संपर्क कर सोशल नेटवर्किंग साइट से भारतीयों के निजी डेटा को अवैध तरीके से जुटाने और इस्तेमाल करने के मामले में अपने सवालों पर दोनों कंपनियों से जवाब मिलने के बाद उनसे कुछ अतिरिक्त सूचनाएं मांगी हैं। 



अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी को अपने सवालों पर दोनों कंपनियों से जवाब मिले थे, लेकिन उसे कुछ खास सवालों पर उनसे ज्यादा जानकारी चाहिए। अधिकारियों ने इस संवाद का ब्योरा देने से इनकार कर दिया, क्योंकि जांच अभी अहम चरण में है। अब सीबीआई को तय करना है कि प्राथमिकी में आगे कदम बढ़ाना है कि नहीं।

 कंपनियों को भेजे पत्र में सीबीआई ने डेटा इकट्ठा करने के लिए उनकी ओर से अपनाए गए तौर-तरीकों का ब्योरा मांगा है। केंद्र के निर्देश पर सीबीआई ने पिछले साल सीए और ग्लोबल साइंस रिसर्च (जीएसआर) के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू की थी। उन पर डेटा चोरी करने का आरोप लगा था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ