मुंबई(जी.एन.एस) बॉलिवुड अभिनेत्री कृति सनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ रिलीज़ की कगार पर है, ऐसे में वह अपनी फिल्म के प्रमोशन ने खूब मेहनत कर रही हैं। अपनी असल जिंदगी में लिव इन रिलेशन और शादी को लेकर हमसे हुई बातचीत में कृति साफ कहती हैं कि वह कभी भी अरेंज मैरिज नहीं करेंगी, उन्होंने तो अपनी मम्मी-पापा से भी साफ कह दिया है कि वह प्रेम करने के बाद ही विवाह करेंगी। अपनी फिल्म के बारे में कृति बताती हैं, ‘लुका-छुपी ऐसी फिल्म है, जिसे मैंने सबसे कम दिनों में और बहुत तेजी से शूट किया है। फिल्म 40 दिन में पूरी हो गई थी। इस फिल्म में मैं ढेढ़ महीने पहले ही आई हूं और अब देखिए न फिल्म पूरी होकर रिलीज़ होने वाली है। यह तो ऐसा है जैसे कि चट मंगनी पट ब्याह। फिल्म की कहानी सुनते समय मुझे बहुत हंसी आई। कॉन्सेप्ट इतना दमदार है कि पूछिए मत। लिव इन, वह भी मथुरा में… अंत में वह उनके पूरे परिवार के साथ लिव इन में रहती है।
लिव इन में रहने वालों के बारे में कृति ने कहा, ‘मुझे लगता है लिव इन में रहने वालों का अपना मन होता है और उन्हें जज नहीं करना चाहिए। यह हर किसी के जीवन का अधिकार है कि वह किसके साथ रहना चाहता है और किसके साथ शादी करना चाहता है। सभी अधिकार है कि वह इस बात को लेकर निश्चिंत हो जाए कि वह किससे शादी करना चाहता है। मुझे भी लिव इन में रहने में कोई परहेज नहीं है। जरूरत पड़ी तो रहने के लिए तैयार हूं। हालांकि लिव इन के बारे में घर में मम्मी-पापा से अब तक कोई बात नहीं हुई है। मुझे नहीं पता मेरे माता-पिता मुझे इस बात की आज्ञा देंगे या नहीं, लेकिन मुझे यह भी पता है की उन्होंने मुझे इतनी छूट दी है कि मैं जब चाहू तब शादी करूं और जिसे पसंद करूं उसी से शादी कर सकूं। शादी से पहले पार्टनर को समझने और उसके साथ समय बिताने की भी आजादी मिल चुकी है मैंने मेरे माता-पिता को कह दिया है कि मैं अरेंज मैरिज नहीं करूंगी। जिसके साथ भी विवाह करूंगी उससे प्यार तो होना ही होगा।
कृति की फिल्म ‘लुका-छुपी’ में उनके साथ कार्तिक आर्यन, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना है। यह फिल्म 1 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनीं ‘लुका-छिपी’ एक रोमांटिक कॉमिडी है। लक्ष्मण इससे पहले ‘ब्लू’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ जैसी फिल्मों की सिनिमटाग्रफी कर चुके हैं। फिल्म में कार्तिक एक रि67167664र्टर की भूमिका में नजर आएंगे। आने वाले दिनों में कृति करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ साजिद नाडियाडवाला की ‘हॉउसफुल 4’ दिलजीत दोसांझ संग ‘अर्जुन पटियाला’ और अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आएंगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे