Advertisement

Advertisement

भंडारा कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण, चन्दनगिरी महाराज पहुंचे तारातरा


बाड़मेर। तारातरा मठ में आगामी 13 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित किए जाने वाले महान धार्मिक आयोजन श्री मोहन पुरी जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा महोत्सव व आयोजित होने वाले भंडारे के कार्यक्रम की तैयारियों ने अंतिम रूप ले लिया है। साथ ही साथ तारातरा मठ में विभिन्न स्थानों से संत महात्माओं का पहुंचना प्रारंभ हो गया है।






रविवार को आबू राज पर्वत के प्रसिद्ध संत श्री श्री 1008 चन्दनगिरी महाराज तारातरा मठ पहुंचे। जहां पर तारातरा मठ के वर्तमान गादीपति प्रतापपुरी महाराज की अगुवाई में उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया। चन्दनगिरी गिरी महाराज ने मोहनपुरी जी के धुणे पर जाकर अखंड ज्योत का प्रज्वलन किया। इस दौरान विभिन्न मठों के मठाधीश मौजूद रहे। तारातरा मठ के साधु संतों व ग्रामीणों ने बड़े जोर शोर से चंदन गिरी महाराज का स्वागत किया।





तारातरा गादीपति महंत प्रताप पुरी महाराज ने उन्हें इस पांच दिवसीय आयोजन के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई। साथ ही पूरे परिसर में घूम कर उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा।
पूरे देश भर में इस आयोजन को लेकर भक्तों में खासा उत्साह नज़र आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement