Advertisement

Advertisement

माइक्रो ओबर्जवर को चौकस व सर्तक रहना हैः- सामान्य पर्यवेक्षक


श्रीगंगानगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गंगानगर संसदीय क्षेत्र के लिये नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन ने कहा कि माइक्रों ओबर्जवर को मतदान केन्द्र पर सर्तक तथा चौकस रहकर पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ध्यान रखना है। माइक्रों ओबर्जवर को किसी न किसी कारणवंश चिन्हित मतदान केन्द्रों पर लगाया जा रहा है, इसलिये इनकी जिम्मेदारी ओर अधिक बढ़ जाती है।
    डॉ. जैन गुरूवार को राजकीय कन्या महाविधालय में माइक्रो ओबर्जवर के प्रशिक्षण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनावों में नये निर्देश मिलते रहते है। इसलिये सभी दिशा निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन करने के बाद निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि माइक्रो ओबर्जवर को मतदान दिवस के दिन प्रातः 5.30 बजे मतदान केन्द्र पर पहुंचना है। मोकपोल के समय माइक्रो ओबर्जवर उपस्थित रहेंगे। वास्तविक मतदान से एक घंटा पूर्व यानि 6 बजे मोकपोल प्रारम्भ होगा।
    उन्होंने कहा कि माइक्रो ओबर्जवर को मतदान केन्द्र के अंदर व बाहर क्या हो रहा है, पर नजर रखनी है तथा कही कोई गलत लगे तो एक्शन भी लेना है। प्रशिक्षण जितना अच्छा होगा, मतदान दल के सभी अधिकारी अच्छे से ट्रेंड होंगे, उतनी ही गलतियों की संभावना कम होगी। माइक्रो ओबर्जवर को मतदान केन्द्र की स्थापना, मोकपोल, वास्तविक मतदान तथा मतदान समाप्ति के समय सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करवाने के लिये पर्ची वितरण करवाई जानी है। पर्ची कतार के अंतिम व्यक्ति से प्रारम्भ की जायेगी।
    श्री जैन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदाता पर्ची को मतदाता पहचान के रूप में नही माना है। मतदाता पर्ची से मतदान नही किया जा सकेगा। मतदाता को अपना मतदाता पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित 11 अन्य मान्य दस्तावेजों को दिखाकर मतदान कर सकेंगे। मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारी अपनी सूचना के लिये रजिस्ट्रर्ड मोबाईल फोन का उपयोग कर सकेंगे। उम्मीदवारों के ऐजेंटों को मोबाईल की अनुमति नही होगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को भी वोटर स्लिप से मतदान नही हो सकता तथा मतदान केन्द्र में मोबाईल न लेकर जाये, की जानकारी दी जाये।
    मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सौरभ स्वामी तथा राजस्व अपील अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने भी माइक्रो ओबर्जवर प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इस अवसर पर एसीईओ डॉ. हरितिमा, प्रबंधन निदेशक सहकारिता श्री भूपेन्द्र ज्याणी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार सोनी, श्री मदनलाल सोनी, एसटीओ श्री सनीप्रताप त्रिपाठी सहित प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अधिकारी उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement